कर्सियांग की अलग पहचान बना वरिष्ठ नागरिक विश्राम गृह
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है निर्माण कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका की ओर से नया बाजार क्षेत्र स्थित नव-निर्मित वरिष्ठ नागरिक विश्राम गृह कर्सियांग का एक अलग ही पहचान बन गया है. इसका प्रमुख कारण है कि इसके नजदीक ही स्वाधीनता सेनानी रामसिंह ठकुरी की सालिग का भी स्थापना कर […]
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है निर्माण
कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका की ओर से नया बाजार क्षेत्र स्थित नव-निर्मित वरिष्ठ नागरिक विश्राम गृह कर्सियांग का एक अलग ही पहचान बन गया है.
इसका प्रमुख कारण है कि इसके नजदीक ही स्वाधीनता सेनानी रामसिंह ठकुरी की सालिग का भी स्थापना कर दिया गया है. शनिवार एक विशेष कार्यक्रम के तहत आधिकारिक रूप से वरिष्ठ नागरिक विश्राम गृह का उद्घाटन व स्वाधीनता सेनानी रामसिंह ठकुरी के सालिग की स्थापना कर देने के बाद से पर्यटन के क्षेत्र में कर्सियांग आकर्षक के रूप में विकसित हो गया है.
कर्सियांग नगरपालिका के वार्ड नंबर-20 के कमिश्नर सुवास प्रधान ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक विश्राम गृह का निर्माण विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों की असुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विश्राम गृह नहीं होने के कारण विशेषकर बरसात के मौसम में लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
अब इसके निर्माण से लोगों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने इसके संरक्षण व संवर्द्धन में स्थानीय लोगों को विशेष रूप से ध्यान देने का आग्रह भी करते हुए इसका लागत खर्च कुल 31 लाख रुपये से अधिक बताया. जानकारी अनुसार नया बाजार क्षेत्र स्थित इस मार्ग से दुर्बिन डांड़ा (इगल क्र्याग ) की ओर सुबह टहलने जानेवाले लोगों को इस विश्राम गृह में विश्राम करने में आसानी होगी.
इसके अलावा यहां से आवागमन करनेवाले अन्य लोगों को भी यहां विश्राम करने में आसानी होगी. यहां विश्राम गृह से प्राकृतिक मनोरम दृश्यों का भी नजारा अवलोकन करने में लोगों को सुविधाएं होगी. इस विश्राम गृह से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित कर्सियांग का दुर्बिन डांड़ा भी यहां से कुछ दूरी पर ही स्थित है. पर्यटक पैदल तकरीबन दस मिनट में यहां से दुर्बिन डांड़ा पहुंच सकते हैं.