तृणमूल कार्यालय पर बमबाजी

आरोप : तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी की तस्वीर व बैनर फाड़े गये दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा महकमा अंतर्गत भेटागुड़ी इलाका बमबाजी से सरगर्म हो गया. चूंकि यह घटना शनिवार की रात को तृणमूल के कार्यालय में हुई इसलिये इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के अलावा विरोधियों ने तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 2:29 AM

आरोप : तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी की तस्वीर व बैनर फाड़े गये

दिनहाटा : एक बार फिर दिनहाटा महकमा अंतर्गत भेटागुड़ी इलाका बमबाजी से सरगर्म हो गया. चूंकि यह घटना शनिवार की रात को तृणमूल के कार्यालय में हुई इसलिये इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के अलावा विरोधियों ने तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर और बैनर फाड़ डाले हैं.

शनिवार की इस घटना के लिये तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने भाजपा समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, भाजपा के जिला नेतृत्व ने इसे तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा बताया है. जानकारी अनुसार भेटागुड़ी के सब्जी बाजार में स्थित तृणमूल के भेटागुड़ी एक व दो नंबर अंचल कार्यालय में कई बमों से हमले किये गये.

तृणमूल के सिताई और दिनहाटा विधानसभा केंद्र के कार्यकारी संयोजक नूर आलम होसेन और विश्वनाथ दे आमिन ने बताया कि भाजपा के समाजविरोधियों ने रात के अंधेरे में उनके दलीय कार्यालय पर कई बार बमों से हमले किये. उनकी नेत्री की तस्वीर और बैनर फाड़े गये हैं. स्थानीय लोगों से कट जाने के चलते भाजपा समर्थक ये हमले करवा रहे हैं.

भाजपा के जिला सचिव सुदेव कर्मकार और उपाध्यक्ष ब्रजगोविंद बर्मन ने कहा कि ये हमले तृणमूल की गुटीय लड़ाई का नतीजा है. इसके साथ भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, दिनहाटा के एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version