खोरीबारी में एनआरसी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने निकाली रैली

खोरीबारी : नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत मणिराम ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने से रविवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा एनआरसी के विरोध में रैली का आयोजन किया गया. यह रैली मणिराम ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. इस दौरान तृणमूल के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एनआरसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 2:30 AM

खोरीबारी : नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत मणिराम ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने से रविवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा एनआरसी के विरोध में रैली का आयोजन किया गया. यह रैली मणिराम ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. इस दौरान तृणमूल के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस संबंध में मणिराम अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भानु बर्मन नें कहा कि एनआरसी लागू करने के नाम पर लोगों में दहशत पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार साजिश कर लोगों के बीच मनमुटाव व विभेद पैदा करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि एनआरसी को हमलोग नही मानेंगे. रैली में जिला तृणमूल के उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतीश राय, पंचायत समिति अध्यक्ष सरोज किरण टोप्पो, मणिराम पंचायत प्रधान लक्ष्मी लामा, उप प्रधान गौतम घोष व वीरेन सरकार के साथ साथ अन्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version