बेटे ने नेत्रहीन मां को पीटकर घर से निकाला

धोखे से संपत्ति अपने नाम लिखाकर करता था बूढ़ी मां पर पाशविक अत्याचार मालदा : कलियुग के बारे में पुराणों एवं शास्त्रों में जिस तरह से वर्णन किया गया है इन दिनों उससे कहीं ज्यादा पाशविक अत्याचार व उत्पीड़न देखने में आ रहा है. इसी तरह की एक घटना में एक बेटे ने अपनी अंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 1:30 AM

धोखे से संपत्ति अपने नाम लिखाकर करता था बूढ़ी मां पर पाशविक अत्याचार

मालदा : कलियुग के बारे में पुराणों एवं शास्त्रों में जिस तरह से वर्णन किया गया है इन दिनों उससे कहीं ज्यादा पाशविक अत्याचार व उत्पीड़न देखने में आ रहा है. इसी तरह की एक घटना में एक बेटे ने अपनी अंधी मां से पहले तो धोखे से जमीन अपने नाम लिखा ली. उसके बाद तरह तरह से पाशविक अत्याचार करते करते एक रोज मारपीटकर आधी रात को घर से बाहर कर दिया.
यह घटना ओल्ड मालदा थानांतर्गत मंगलबाड़ी इलाके के देवीपुर कॉलोनी में हुई है. जानकारी अनुसार बीते 22 नवंबर को शंकरी दास (86) ने अपने बेटे बासुदेव दास के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज कराकर उक्त आरोप लगाये हैं. हालांकि थाना पुलिस ने जब तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की तो वृद्धा ने एक मानवाधिकार संगठन की मदद से एसपी से इंसाफ की गुहार लगायी है.
वहीं, एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि घटना की शिकायत उन तक पहुंची नहीं है लेकिन लिखित रुप में नहीं. सुना है कि ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस आरोपी बेटे को जरूर गिरफ्तार करेगी. वृद्धा की घरवापसी के लिये प्रयास हो रहा है.
शंकरी दास ने पुलिस को बताया है कि वह देख नहीं सकती हैं. पति निमाई दास काफी दिनों पूर्व गुजर गये. शंकर दास के नाम सवा तीन कट्ठा जमीन पर देवीपुर कॉलोनी में एक मकान है जिसकी लाखों रुपये में कीमत है. आरोपी बेटे ने मां से बहला-फुसलाकर धोखे से जमीन अपने नाम लिखा लिया. बासुदेव दास ने जमीन अपने नाम करा लेने के बाद बूढ़ी मां पर अत्याचार करना शुरु किया.
कभी जूते से पिटायी से लेकर थप्पड़ और घूंसा मारता था. यहां तक कि खाने को भी नहीं देता था. उसके बाद बीते 21 नवंबर को जाड़े की रात में उसने मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद पड़ोसियों ने वृद्धा को अपने बरामदे में शरण दी. अगली सुबह उन्होंने थाने में बेटे के नाम से प्राथमिकी दर्ज करायी.
वृद्धा ने आरोप लगाया है कि उनके अंधेपन का लाभ उठाकर उसने धोखे से जमीन अपने नाम लिखा लिया है. मारपीट कर घर से निकाल दिया है. आरोप लगाया कि बेटा उनकी हत्या करने की धमकी भी दे रहा है. वह एसपी से बात करेंगी. उसके बावजूद अगर बेटे को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो वह मुख्यमंत्री से नालिश करेंगी.
गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति के जिला सचिव जिष्नु राय चौधरी ने बताया कि बेटे का बूढ़ी और अंधी मां पर अत्याचार की जानकारी उन्हें है. इस तरह की घटना अक्षम्य है. पुलिस को ऐसे बेटे को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिये. हम लोग वृद्धा को इंसाफ दिलाने के लिये अदालत जायेंगे. वहीं, आरोपी बेटे बासुदेव दास की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version