हथियारबंद बदमाशों के हमले में तृणमूल छात्र नेता जख्मी
घटना में 12 आरोपियों के खिलाफ रतुआ थाने में मामला दर्ज मालदा : हथियारबंद बदमाशों के हमले में सामसी कॉलेज के तृणमूल छात्र नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बदमाशों ने तृणमूल छात्र परिषद के नेता को चाकु से गोदकर हत्या की कोशिश की. मंगलवार रात घटना रतुआ थाना के सामसी पावर हाउस इलाके […]
घटना में 12 आरोपियों के खिलाफ रतुआ थाने में मामला दर्ज
मालदा : हथियारबंद बदमाशों के हमले में सामसी कॉलेज के तृणमूल छात्र नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बदमाशों ने तृणमूल छात्र परिषद के नेता को चाकु से गोदकर हत्या की कोशिश की. मंगलवार रात घटना रतुआ थाना के सामसी पावर हाउस इलाके की सड़क पर हुई है.
स्थानीय निवासियों की तत्परता से छात्र नेता की जान बच गयी. बाद में ग्रामीणों उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. घटना में पीड़ित के परिवार की ओर से 12 बदमाशों के खिलाफ रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जख्मी छात्र का नाम बाबुल आलम (23) है. वह सामसी कॉलेज के कला विभाग के तीसरे वर्ष का छात्र है. वह रतुआ थाना के भादो इलाके का निवासी है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात के लगभग 8 बजे चांचल से फारुक शेख नामक एक युवक ने बाबुल आलम को फोन किया. उसने बताया कि चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को रक्त की जरुरत है. इसपर छात्र नेता उस महिला को रक्त देने के लिए बाइक लेकर निकल पड़ा. कुछ दूर जाने के बाद सामसी पावर स्टेशन के पास 10 से 12 लोगों ने उसे घेर लिया. बंदुक की नोक पर उसपर अंधाधुंध चाकू से वार किया.
उसके चिल्लाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये तो बदमाश भाग निकले. स्थानीय लोगों ने भी जख्मी छात्र नेता को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. पीड़ित छात्र के भाई जुबाई अहमद ने कहा कि हमलावरों को भैया ने पहचान लिया है.
घटना में फंटुस शेख, अनसारुल शेख, अफ्रिदि शेख, मोहम्मद असादुल्लाह, हासीबुर शेख सहित 12 के खिलाफ रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. उसने आगे बताया कि उसके भैया पर विरोधीदल के लोगों ने समाजविरोधियों से हमला करवाया है.
मामले की जानकारी जिला व राज्य नेताओं को दी गयी है. मालदा जिला तृणमूल छात्र परिषद सभापति प्रसून राय ने संगठन के सक्रिय सदस्य पर हमले की तीब्र निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. चांचल एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने कहा कि एक छात्र नेता पर हमला हुआ है. मामले की छानबीन चल रही है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.