शहर में अवैध टोटो परिचालन पर लगा अंकुश
इंगलिशबाजार ट्रैफिक पुलिस ने 50 टोटो को किया जब्त मालदा : शहर में अवैध रुप से चल रही टोटो के परिचालन पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाम कसना शुरु किया है. इसके लिये गुरुवार को जिला ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया. इस दौरान करीब 50 अवैध टोटो को जब्त किया गया है. शहरवासियों का आरोप […]
इंगलिशबाजार ट्रैफिक पुलिस ने 50 टोटो को किया जब्त
मालदा : शहर में अवैध रुप से चल रही टोटो के परिचालन पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाम कसना शुरु किया है. इसके लिये गुरुवार को जिला ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया. इस दौरान करीब 50 अवैध टोटो को जब्त किया गया है. शहरवासियों का आरोप है कि बाहर से आने वाली टोटो के चलते टोटो की संख्या कई गुणा बढ़ गयी है जिससे शहर में जाम आम बात हो गयी है. उल्लेखनीय है कि इंगलिशबाजार नगरपालिका की नाकामी के बाद पुलिस ने यह अभियान शुरु किया है.
पुलिस का कहना है कि इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र की जितनी टोटो है वे ही मालदा शहर में चलेंगी. बाकी बाहर के ग्रामीण इलाकों से आयी टोटो को शहर में चलने नहीं दिया जायेगा. हालांकि यह नियम पहले से ही लागू है लेकिन टोटो चालक इसे नहीं मान रहे थे जिससे मालदा शहर में टोटो का जमावड़ा लग गया था. उल्लेखनीय है कि आज जब्त टोटो चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं थे.
जानकारी अनुसार बुधवार को मालदा शहर के राजमहल रोड, रवींद्र एवेन्यू इलाके में अभियान चलाकर जिला ट्रैफिक पुलिस ने 50 से अधिक टोटो को जब्त कर लिया. शहरवासियों के एक वर्ग का कहना है कि एक एक व्यक्ति के पास 5 से 10 टोटो है जो भाड़े पर चल रही हैं. इसी वजह से शहर में टोटो की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. इस संख्या पर लगाम लगाने के लिये पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिये.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन और विधायक नीहार घोष ने बताया कि बहुत से बेरोजगार युवक टोटो चलाकर जीविका उपार्जन करते हैं. हालांकि शहर की जरूरत से कहीं अधिक टोटो शहर में चलने से परेशानी बढ़ गयी है. अब किसी नयी टोटो को अनुमति नहीं दी जा रही है. आरटीओ इस मामले को देख रहा है. इस मामले में नगरपालिका की कोई भूमिका नहीं है.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि शहर में अवैध रुप से अतिरिक्त संख्या में टोटो परिचालन पर अंकुश लगाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस इसके खिलाफ मुहिम चला रही है.