व्यवसायी को गाड़ी में बैठा कर बदमाशों ने लगायी आग
Advertisement
भूटान के कारोबारी से एक लाख रुपये लूटे
व्यवसायी को गाड़ी में बैठा कर बदमाशों ने लगायी आग किसी तरह बची जान, बुरी तरह से झुलसा दाहिना हाथ मालबाजार : पुलिस कैंप से थोड़ी दूर माल ब्लॉक के एलेनबाड़ी चाय बागान के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े भूटान के एक कारोबारी की गाड़ी को रोककर एक लाख रुपये लूट लिये और गाड़ी में आग […]
किसी तरह बची जान, बुरी तरह से झुलसा दाहिना हाथ
मालबाजार : पुलिस कैंप से थोड़ी दूर माल ब्लॉक के एलेनबाड़ी चाय बागान के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े भूटान के एक कारोबारी की गाड़ी को रोककर एक लाख रुपये लूट लिये और गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे भूटान के थिंपु निवासी जमियेन निंचेन नामक व्यवसायी एक मारुति ऑल्टो कार लेकर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से सिलीगुड़ी जा रहा था. उसके पास 1.40 लाख भारतीय मुद्रा व 10 हजार भूटानी मुद्रा थे.
एलेनबाड़ी पुलिस कैंप के पास रेलवे ओवरब्रिज के सामने खाकी वर्दी में पांच बदमाशों ने गाड़ी को रोका. चालक ने पुलिस समझकर गाड़ी रोक दिया. फिर चालक को डरा धमकाकर गाड़ी को राजमार्ग को छोड़ एक कच्ची सड़क पर ले जाया गये. वहां भूटानी व्यवसायी के साथ मारपीट कर उससे 1.40 लाख रुपये छीन लिये. फिर व्यवसायी को गाड़ी के अंदर बैठाकर गाड़ी को आग लगा दी. घटना में व्यवसायी किसी तरह से अपनी जान बचा सका.
लेकिन उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से झुलस गया है. उसके चिल्लाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. खबर पाकर एलेनबाड़ी कैंप पुलिस व मॉगपॉग आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची व व्यवसायी को माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां इलाज के बाद पुलिस उसने घटना की जानकारी दी. पुलिस बदमाशों की खोज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement