सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक चार चक्का वाहन टाटा सूमो गोल्ड को चुरा कर भाग रहे अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को फारबिसगंज पुलिस ने फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज के समीप ओवर ब्रिज पर नाकेबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
उन्होंने चोरी का चार चक्का वाहन व मास्टर चाभी को भी जब्त किया है. गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दोनों चोर का नाम उज्जवल मगर पिता प्रकाश मगर चारली नगरपालिका वार्ड संख्या दस, थाना चारली जिला झापा नेपाल व शुशांत क्षत्रिय पिता कुमार क्षत्रिय कांकरबिट्टा मेची नगर नगरपालिका वार्ड संख्या 11 झापा नेपाल निवासी बताया जाता है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भक्तिनगर पुलिस ने फारबिसगंज पुलिस को सिलीगुड़ी से एक टाटा सूमो गोल्ड की चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, सअनि रतन दास, परवेज अहमद त्वरित कार्रवाई करते हुए सदल-बल फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज के सामने स्थित ओवर ब्रिज के समीप एनएच पर घेराबंदी की. इसी दौरान अररिया के तरफ से फारबिसगंज की ओर आ रहे उक्त चोरी के वाहन को रोका.
वाहन को रोकते ही उक्त वाहन को चुरा कर भाग रहे अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का दोनों चोर ओवरब्रिज से 50 फिट नीचे कॉलेज के सामने वाली लिंक रोड पर छलांग लगा कर नीचे कूद कर भागने का प्रयास किया.