अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस दो दिसंबर को

कई संस्थाएं निकालेंगी जागरूकता रैली सिलीगुड़ी : हर वर्ष के तरह इस साल भी दो दिसंबर यानी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पूरे देश-दुनिया के साथ ही पूरे उत्तर बंगाल में आयोजित किया जायेगा. इस दिन सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं, स्कूलों द्वारा दिव्यांग भाई-बहनों के साथ जागरूकता रैली निकाली जायेगी. साथ ही दिनभर कई जनजागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 1:26 AM

कई संस्थाएं निकालेंगी जागरूकता रैली

सिलीगुड़ी : हर वर्ष के तरह इस साल भी दो दिसंबर यानी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पूरे देश-दुनिया के साथ ही पूरे उत्तर बंगाल में आयोजित किया जायेगा. इस दिन सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं, स्कूलों द्वारा दिव्यांग भाई-बहनों के साथ जागरूकता रैली निकाली जायेगी. साथ ही दिनभर कई जनजागरूकता मूलक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.

इसके तहत उत्तर बंग थैलेसेमिया व विकलांग (प्रतिवंदी) सेवा संस्था की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले जागरूकता रैली निकाली जायेगी. दिव्यांग, थैलेसेमिया पीड़ित, अनाथ व असहाय भाई-बहनों को साथ लेकर यह जागरूकता रैली सुबह 11.45 बजे सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के पास स्थित विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पुल के सामने से शुरू होगी, जो हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ व अन्य प्रमुख सड़कों का भ्रमण करते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पहुंचकर समाप्त होगी. संस्था के संयोजक विमलकृष्ण बनिक ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती सभी रोगियों के बीच संस्था द्वारा फल, मिठाई, केक, ब्रेड, पानी का बोतल वैगरह का पैकेट वितरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version