सिलीगुड़ी : वार्ड-24 के बाशिंदों ने ‘स्वच्छ इलाका-गर्वित नागरिक’ स्लोगन के साथ निकाली पदयात्रा

24 नंबर वार्ड कमेटी के तत्वावधान में परिवेश बंधु पदयात्रा का आयोजन मेयर अशोक भट्टाचार्य समेत वार्ड पार्षद शं‍कर घोष भी हुए शामिल सिलीगुड़ी : 24 नंबर वार्ड में रहने वाले लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करते हुए रविवार को परिवेश बंधु पद पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसका आयोजन वार्ड कमेटी द्वारा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 8:30 AM
24 नंबर वार्ड कमेटी के तत्वावधान में परिवेश बंधु पदयात्रा का आयोजन
मेयर अशोक भट्टाचार्य समेत वार्ड पार्षद शं‍कर घोष भी हुए शामिल
सिलीगुड़ी : 24 नंबर वार्ड में रहने वाले लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करते हुए रविवार को परिवेश बंधु पद पदयात्रा का आयोजन किया गया. इसका आयोजन वार्ड कमेटी द्वारा किया गया. जिसमें सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के साथ वार्ड पार्षद शं‍कर घोष भी शामिल हुए. पदयात्रा में स्वच्छ इलाका-गर्वित नागरिक स्लोगन के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वार्ड के विभिन्न रास्तों की परिक्रमा करते हुए इलाका वासियों को साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया गया.
पदयात्रा में शामिल शंकर घोष ने बताया कि 24 नंबर वार्ड के अधिकांश सड़कों की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी गई है. रास्ते के हिसाब से लोगों को तीन-तीन के ग्रुप में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि ये तीन लोग ही उस इलाके के लोगों के सहयोग से सड़कों की देखरेख तथा साफ सफाई का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास सफाईकर्मियों का अभाव है. एसडब्ल्यूएम की कचरा वाहक गाड़ी जाने के बाद लोग घरों से निकलने वाले कूड़े को रास्ते पर फेंक देते हैं. उन्होंने बताया कि इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद से ही जागरूक होना पड़ेगा. शंकर घोष ने बताया कि इस वजह से ही उन लोगों ने इस काम से लोगों को जोड़ा है. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों का राजनीति से कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों इस तरकीब से इलाके में साफ सफाई को बरकरार रखने में काफी सफलता मिलेगी.