10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : एनआरसी के खिलाफ बूथस्तर पर अभियान चलायेगी तृणमूल

कहा, किसी भी सूरत में राज्य में लागू नहीं होगा एनआरसी 37 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली सिलीगुड़ी : एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार लोगों के मन में आतंक पैदा कर रही है. इसको लेकर पूरे बंगाल में एनआरसी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस जोरदार आंदोलन कर रही है. रविवार को […]

कहा, किसी भी सूरत में राज्य में लागू नहीं होगा एनआरसी
37 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी : एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार लोगों के मन में आतंक पैदा कर रही है. इसको लेकर पूरे बंगाल में एनआरसी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस जोरदार आंदोलन कर रही है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी की ओर से घुघुमाली हाईस्कूल प्रांगण में एनआरसी के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव शामिल हुए. उन्होंने राज्य में एनआरसी लागू करने को लेकर केन्द्र को चेतावनी दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने दिया जायेगा. गौतम देव ने कहा कि कि बूथ स्तर पर प्रत्येक लोगों के घरों में जाकर एनआरसी के खिलाफ प्रचार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनआरसी को लेकर राजनीति करने का कोई प्रश्न नहीं है.
ये लोगों के अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों के अस्तित्व पर खतरा आयेगा तो तृणमूल कांग्रेस जाति, धर्म को अलग रखकर सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों को भी एनआरसी के दुष्प्रभावों से अवगत कराने की जरूरत है.
गौतम देव ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल को मिली शानदार जीत के बाद यह साफ हो गया है कि राज्य की जनता एनआरसी को लागू करने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस साजिश को कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा.
उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में सत्ता प्राप्ति के लिए भाजपा विभेद और वैमनस्यता का बीज बो रही है. उप चुनाव परिणाम से ये साबित हो गया है कि भाजपा की कुटिल मंशा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने चुनाव नतीजों पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस खड़गपुर और कालियांगज सीट पर कभी जीत हासिल नहीं किया था. उन्होंने बताया कि खड़गपुर में भाजपा, सीपीएम तथा कांग्रेस की पकड़ थी. उन्होंने कहा कि लोगों में भी तृणमूल के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है. जनता अब यह बात बखूबी समझ रही है कि राज्य में विकास का काम तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती है.
गौतम देव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट होती जा रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा के आला नेता अनाप-शनाप बयान देकर लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी व महंगाई तेजी से बढ़ रही है. लेकिन केन्द्र सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश के सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी 6 महीने में हालात और ज्यादा भयावह हो जायेंगे. गौतम देव ने कहा कि इन सब मुद्दों के खिलाफ आगामी दिनों में भी तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. सभा की समाप्ति के बाद 37 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से एनआरसी के खिलाफ रैली निकाली गयी. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रांगण से निकलकर वार्ड के विभिन्न इलाकों में परिक्रमा की. रैली में वार्ड पार्षद रंजनशील शर्मा, तृणमूल नेता विकास सरकार व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें