अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आज
Advertisement
थैलेसीमिया मरीजों व दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आज सिलीगुड़ी : प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. लेकिन सिलीगुड़ी में थैलेसेमिया पीड़ित रोगियों व दिव्यांगों ने एक दिन पहले ही यानी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया. इसके तहत उत्तर बंग थैलेसेमिया व विकलांग (दिव्यांग) सेवा संस्था की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले जनजागरूकता रैली […]
सिलीगुड़ी : प्रत्येक वर्ष तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. लेकिन सिलीगुड़ी में थैलेसेमिया पीड़ित रोगियों व दिव्यांगों ने एक दिन पहले ही यानी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया. इसके तहत उत्तर बंग थैलेसेमिया व विकलांग (दिव्यांग) सेवा संस्था की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले जनजागरूकता रैली शहर में निकाली गयी.
रैली के माध्यम से दिव्यांगों ने शासन-प्रशासन से अपने हक के लिए आवाज बुलंद की. रैली कंचनजंघा स्टेडियम के नजदीक स्थित विकास घोष मेमोरियल स्विमिंग पुल के सामने से शुरू हुई, जो हॉस्पिटल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड व शहर के अन्य प्रमुख सड़कों का भ्रमण करते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पहुंचकर सेवा मूलक कार्यों में तब्दील हो गया.
संस्था द्वारा अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बीच फल, मिठाई, केक, ब्रेड, बिस्किट, पानी का बोतल वितरित किया गया. संस्था के संयोजक बिमल कृष्ण बनिक ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहन किसी तरह की दया के मोहताज नहीं हैं, उन्हें बस अपना अधिकार चाहिए. इसके तहत संस्था राज्य व केंद्र सरकार से मांग करती है कि दिव्यांग भाई-बहनों को प्रत्येक महीने 2500 रुपये मासिक भत्ता और प्रत्येक तीन वर्ष पर 20 फीसदी भत्ता बढ़ाये जाने की मांग करती है.
दिव्यांग भाई-बहनों को रेलवे में विकलांग कोच के अलावा भी अन्य कोचों में बगैर किराया के यात्रा करने की सुविधा देनी होगी. तकनीकी शिक्षित दिव्यांग भाई-बहनों को स्वनिर्भर करने व व्यवसाय करने के लिए बैंक ऋ ण की सुविधा मिलनी चाहिए. सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों में दिव्यांग भाई-बहनों का दाखिला लेने और हर तरह की शिक्षा सुविधा देनी होगी.
जनजागरूकता रैली व सेवा मूलक कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ठ समाजसेवी सह आकाशवाणी सिलीगुड़ी विभाग के पूर्व अधिकारी श्रीपद दास, भारोत्तोलन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता अशोक चक्रवर्ती, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता श्यामल विश्वास, समाजसेवी बालेश्वर रजक, अमल कृष्ण चंद्र, लेखक पल्लव दे, फिल्म कलाकार सुभाष मजूमदार, शिवानी राय, शिक्षक गोविंद भौमिक, अल्पना सिन्हा समेत बड़ी संख्या में थैलेसेमिया व दिव्यांग भाई-बहन शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement