कूचबिहार : पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. अत्याधुनिक हथियारों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कूचबिहार जिले के असम-बंगाल सीमावर्ती तूफानगंज से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी पुंडीबाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन्हें तूफानगंज के घोगारकुठी इलाके में स्थित एक टोल प्लाजा से पकड़ा गया.
Advertisement
अत्याधुनिक हथियार जब्त तीन तस्कर पकड़े गये
कूचबिहार : पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. अत्याधुनिक हथियारों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कूचबिहार जिले के असम-बंगाल सीमावर्ती तूफानगंज से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी पुंडीबाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन्हें तूफानगंज के घोगारकुठी इलाके में स्थित एक टोल प्लाजा से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों […]
गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोविंद बर्मन, सुब्रत राय और शिवशंकर राय है. गोविंद और सुब्रत कूचबिहार दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत काकरीबाड़ी इलाके के निवासी हैं जबकि शिवशंकर उक्त ब्लॉक के पेस्टारझाड़ इलाके का रहनेवाला है. मंगलवार को कूचबिहार जिला आरक्षा भवन में एसपी डॉ संतोष निम्बलकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तूफानगंज थाना के ओसी राहुल तालुकदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर तीनों को दबोचा.
उनके पास से चार राउंड भरी हुई नाइन एमएम कारबाइन, कारबाइन की अतिरिक्त मैगजिन, एक वन शॉटर और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत के लिये चालान किया गया है.
एसपी ने बताया कि आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए जमा हुए थे. मामले की जांच की जा रही है. इस बीच राजनीतिक रूप से संवेदनशील कूचबिहार जिले में हथियारों की इस बरामदगी से सनसनी है.
सवाल है कि क्या राजनीतिक कारणों से सीमावर्ती इलाकों में आग्नेयास्त्र के कारोबारी सक्रिय हो गये हैं? अगर ऐसा है तो यह बड़ी चिंता का विषय है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न हिस्सों से और खासतौर से दिनहाटा महकमा क्षेत्र से आग्नेयास्त्रों के साथ आरोपी पकड़े गये हैं. इस बीच जिले में राजनीतिक हिंसा जारी है. पुलिस आतंकी गतिविधियों के संदर्भ में भी इस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement