सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की हाइटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था
जनरल अलर्ट अलार्म लगाने की परियोजना पर हुई चर्चा सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पलात की सुरक्षा अब और हाइटैक होने जा रही है. इसके लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का अस्पताल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) […]
जनरल अलर्ट अलार्म लगाने की परियोजना पर हुई चर्चा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पलात की सुरक्षा अब और हाइटैक होने जा रही है. इसके लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का अस्पताल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ प्रलय आचार्य ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है. इसके मद्देनजर कई आवश्यक जरूरी कदम उठाये गये हैं.
अस्पताल की हाइटेक सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही जनरल अलर्ट अलार्म परियोजना लगाने की योजना है. इस परियोजना को चालू करने से पहले अस्पताल में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे को लोकल पुलिस स्टेशन के साथ जोड़ा जायेगा. अस्पताल में अचानक किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर जनरल अलर्ट अलार्म अपने आप बजने लगेगा, इससे आम लोगों व स्थानीय पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी मिल जायेगी.
डॉ आचार्य ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा में फिलहाल छह पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसकी संख्या बढ़ाकर 24 करने को लेकर भी चर्चा हुई है. यह प्रस्ताव राज्य सरकार को जल्द ही सौंपा जायेगा.