आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
कालचीनी : विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर कालचीनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित हैमिल्टनगंज कालीबाड़ी मैदान में कालचीनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सैकड़ों महिलाएं एक साथ एकत्रित हुई. वहां उनलोगों ने विभिन्न प्रकार की मांगों […]
कालचीनी : विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर कालचीनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित हैमिल्टनगंज कालीबाड़ी मैदान में कालचीनी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सैकड़ों महिलाएं एक साथ एकत्रित हुई.
वहां उनलोगों ने विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने बताया कि केंद्र में बच्चों के लिए जो खाद्य सामग्री दी जाती है, उनमें से कुछ सामग्री जैसे अंडे और सोयाबीन हम बाजार से रोजाना खरीदकर लाते हैं, लेकिन वर्तमान में हमारे लिए एक नया नियम लागू हुआ है कि सोयाबीन और अंडे एक साथ पूरे दो महीने का राज्य से पहुंचा दिया जायेगा, जिसके कारण हमें बेहद समस्या का सामना करना पड़ेगा और एक ही बार इतने सारे अंडे और सोयाबीन हमें दिया जाएगा, जिसे जगह का अभाव होने के कारण हमलोगों के लिए रखना संभव नहीं हो पायेगा.
यह सामग्री इतने दिनों तक रखे रहने पर अगर सड़ गया, तो इसका प्रभाव हम पर ही पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी हम पर थोपी जायेगी. वही केंद्र के कर्मियों ने फिर कहा कि ऐसे ही तो चावल, दाल राज्य से आता है, जिसे रखने के लिए सेंटर में जगह का अभाव हो जाता है और इसके ऊपर से सोयाबीन और अंडा हम कभी नहीं मानेंगे. इस विषय में कालचीनी चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर सायेक दास ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार सोयाबीन की सप्लाई सरकार ही करेगी, लेकिन अंडा आंगनबाड़ी कर्मी ही खरीदेंगे. कर्मियों को अंडा कहना गलत है, क्योंकि अंडे की सप्लाई सरकार नहीं करेगी.