कुल्टी में ट्रक ने तीन को कुचला, दो की मौत
रूपनारायणपुर : आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ में दादू भाई होटल के पास शुक्रवार रात नौ बजे अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर दो लागों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार […]
रूपनारायणपुर : आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ में दादू भाई होटल के पास शुक्रवार रात नौ बजे अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर दो लागों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठानी से एक बारात देंदुआ में आई थी. यहां स्थित एक मैरेज हॉल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. बाराती लेकर आयी तीन गाड़ी के चालक सड़क किनारे बात कर रहे थे.
इसी दौरान देंदुआ से आसनसोल की ओर जा रही अनियंत्रित एक ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में लिया. जिसमें दो लोग घटना स्थल पर ही मारे गए. तीसरे को जिला अस्पताल में दाखिल कराया है. अनियंत्रित ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया.