सोना के 11 बिस्कुट जब्त, तस्कर गिरफ्तार
हिली बार्डर पर बीएसएफ को मिली सफलता, जब्त बिस्कुट की कीमत 50 लाख रुपये बालुरघाट : भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के हिली स्थित बालुपाड़ा से शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 199वीं वाहिनी के जवानों ने 11 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त सोना का बाजार मूल्य करीब 50 […]
हिली बार्डर पर बीएसएफ को मिली सफलता, जब्त बिस्कुट की कीमत 50 लाख रुपये
बालुरघाट : भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के हिली स्थित बालुपाड़ा से शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 199वीं वाहिनी के जवानों ने 11 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त सोना का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपया बताया गया है. सोना को तस्करी के उद्देश्य से चोरी-छिपे भारत लाया गया था. गिरफ्तार तस्कर का नाम सहादुल मंडल (47) है. बीएसएफ के जवान इस कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों के खोजबीन में जुट गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से खबर पाकर शनिवार की सुबह नौ बजे हिली थाना के बालुरपाड़ा इलाके में बीएसएफ जवानों ने छापेमारी शुरू की. इसी दौरान खेत से गुजर रहे सहादुल मंडल से बीएसएफ जवानों ने पूछताछ की. तलाशी के दौरान उसके पास से 1250.85 ग्राम सोने के बिस्कुट मिले. जब्त 11 बिस्कुट का कीमत लगभग 50 लाख रुपया आंका गया है. बीएसएफ सूत्रों से पता चला है कि जब्त सोना बांग्लादेश से भारत लाया गया था. सोने के बिस्कुट व आरोपी व्यक्ति को हिली शुल्क विभाग को सौंप दिया जायेगा. इसके लिए बीएसएफ ने जरुरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.