तीन विभागों में नहीं है प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के भरोसे हो रही पढ़ाई
Advertisement
प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव
तीन विभागों में नहीं है प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के भरोसे हो रही पढ़ाई नवनिर्मित मल्टीपर्पस हॉल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने पर चल रहा विचार भविष्य में एमडीएस कोर्स को चालू करने की योजना पेयजल के लिए लगाये जायेंगे पांच नये एक्वागार्ड सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एनबीएमसीएच) के अधीन डेंटल […]
नवनिर्मित मल्टीपर्पस हॉल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने पर चल रहा विचार
भविष्य में एमडीएस कोर्स को चालू करने की योजना
पेयजल के लिए लगाये जायेंगे पांच नये एक्वागार्ड
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एनबीएमसीएच) के अधीन डेंटल कॉलेज में कई बुनियादी खामियां है. किसी भी वक्त डेंटल कॉलेज का पर्यवेक्षण के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई ) की टीम दौरा कर सकती है. अभी भी चिल्ड्रेन डेंटिस्ट्री, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, ओरल मेडिशीन व रेडियोलॉजी में प्रोफेसर की कमी है.
इन सभी खामियों के बाद भी कॉलेज प्रबंधन मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) कोर्स चालू करने की योजना बना रही है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास इन तीनों विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए एक प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसी के साथ डेंटल कॉलेज में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पांच नये एक्वागार्ड लगाये जायेंगे.
इसके अलावा डेंटल कॉलेज में नवनिर्मित मल्टीपर्पस रूम के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित करने पर विचार चल रहा है. सोमवार को डेंटल कॉलेज में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, प्रोफेसर सत्यव्रत मुखर्जी और डेंटल कॉलेज प्रबंधन के अन्य अधिकारी शामिल हुए.
बैठक से पहले डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने डेंटल कॉलेज के सभी विभागों का दौरा कर विभिन्न मामलों की जांच-पड़ताल की. बैठक के बाद डॉ भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डेंटल कॉलेज में 80 प्रतिशत तक बुनियादी खामियों को दूर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ब्यॉज व गर्ल्स होस्टल में पिछले दिनों चार एक्वागार्ड लगाये गये थे. पांच और नये एक्वागार्ड लगाने की योजना है. इसके अलावे दो स्मार्ट क्लास भी बनाये गये हैं. जहां ऑडियो विजुअल के माध्यम से क्लास कराये जायेंगे.
डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि नये साल से बस्ती इलाके के स्कूलों में नि:शुल्क ओरल जांच शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डेंटल कॉलेज में 280 सीटों वाला मल्टीपर्पस हॉल तैयार हो गया है. बहुत जल्द इसका उद्घाटन भी होगा. उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर सत्यब्रत मुखर्जी ने बताया कि भविष्य में एमडीएस कोर्स शुरू करने की योजना है.
बीडीएस कोर्स में क्लास चल रहा है. चिल्ड्रेन डेंटिस्ट्री, पाब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, ओरल मेडिशीन व रेडियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर है. रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए वे भविष्य में इन तीनों विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजेंगे. उन्होंने बताया कि शेष कामों को इस वर्ष के अंत तक पूरा कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि गत वर्ष डेंटल कॉलेज में ढांचागत कमियों के चलते डीसीआई ने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) कोर्स में नामंकन पर रोक लगा दी थी. बाद में बीडीएस कोर्स में 50 लोगों का नामंकन किया गया. नियमानुसार इन विभागों में एक प्रोफेसर तथा एक अतिरिक्त सहायक प्रोफेसर रखने की बात है. लेकिन फिलहाल सहायक प्रोफेसर के सहारे काम चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement