अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कालिम्पोंग : ह्यूमन राइट्स एसोसिएसन आफ इन्डिया, कालिम्पोंग यूनिट ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया. स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में कालिम्पोंग नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम अग्रवाल, साहित्यकार समसेर अली, गोरखा दुःख निवारक सम्मेलन के अध्यक्ष उदय कुमाई, वार्ड पार्षद सोनाम भोटिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. हिमलयान टाइम्स के संपादक सन्दीप जैन, फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 2:01 AM

कालिम्पोंग : ह्यूमन राइट्स एसोसिएसन आफ इन्डिया, कालिम्पोंग यूनिट ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया. स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में कालिम्पोंग नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम अग्रवाल, साहित्यकार समसेर अली, गोरखा दुःख निवारक सम्मेलन के अध्यक्ष उदय कुमाई, वार्ड पार्षद सोनाम भोटिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

हिमलयान टाइम्स के संपादक सन्दीप जैन, फादर आफ इक्को टुरिज्म सेवास्टिन प्रधान, स्वास्थ्य निरीक्षक सञ्जय प्रधान, गान्धी आश्रम के फादर पवल डिसुजा एवं संगीता शेर्पा को सम्मानित किया गया.

ह्युमन राइट्स एसोसिएसन आफ इन्डिया, कालिम्पोंग यूनिट के पीआरओ एरोन योञ्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 दिसम्बर के दिन प्रतिवर्ष ह्युमन राइट्स एसोसिएसन आफ इन्डिया, कालिम्पोंग यूनिट द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है.

कार्यक्रम में साहित्यकार समसेर अली ने लोगो को ह्युमन राइट्स के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम के बाद यूनिट की एक टोली कालिम्पोंग सुधारगृह में जाकर वहां के कैदी के साथ मुलाकात कर उन्हें कम्बल सौंपा.

Next Article

Exit mobile version