गांजा खेती के खिलाफ पुलिस व बीएसएफ का संयुक्त अभियान

दिनहाटा में लगभग पांच करोड़ रुपए के गांजा के पौधे जलाये दिनहाटा : दिनहाटा के सीमांत इलाके के गांवों में अवैध गांजा की खेती के खिलाफ आबकारी विभाग व साहेबगंज थाना पुलिस ने अभियान चलाया. बुधवार को दिनहाटा दो ब्लॉक के नाजिरहाट दिघलटारी सीमांत में पुलिस व बीएसएफ ने मिलकर लगभग 50 बीघे जमीन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 2:46 AM

दिनहाटा में लगभग पांच करोड़ रुपए के गांजा के पौधे जलाये

दिनहाटा : दिनहाटा के सीमांत इलाके के गांवों में अवैध गांजा की खेती के खिलाफ आबकारी विभाग व साहेबगंज थाना पुलिस ने अभियान चलाया. बुधवार को दिनहाटा दो ब्लॉक के नाजिरहाट दिघलटारी सीमांत में पुलिस व बीएसएफ ने मिलकर लगभग 50 बीघे जमीन में लगे गांजा के पेड़ों को जलाकर नष्ट किया.
अभियान में दिनहाटा पुलिस के एसडीपीओ मानवेंद्र दास, साहेबगंज थाना अधिकारी सौमाल्य आइच सहित बीएसएफ के जवान शामिल हुये. पुलिस के अनुसार लगभग पांच करोड़ रुपए के गांजा के पौधे नष्ट किये गये. हालांकि घटना में किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सीमांत महकमा दिनहाटा के विभिन्न इलाकों में गांजा की अवैध खेती चल रही है. इसके खिलाफ पुलिस अभियान फिलहाल जारी रहने की जानकारी एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने दी है.

Next Article

Exit mobile version