profilePicture

10 फूट लंबा अजगर बरामद

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशाई ग्राम पंचायत के चैंगमारी वनबस्ती से एक दस फूट का विशालकाय अजगर बरामद हुआ. शुक्रवार दोपहल को स्थानीय लोगों ने उसे देखते हीं गोरुमारा वन्याप्राणी विभाग के रामशाइ मोबाइल स्क्वाड को सूचना दी. वनकर्मी पहुंचकर अजगर को पकड़ा व गोरुमारा के जंगल ले जाकर छोड़ दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 5:55 AM

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशाई ग्राम पंचायत के चैंगमारी वनबस्ती से एक दस फूट का विशालकाय अजगर बरामद हुआ. शुक्रवार दोपहल को स्थानीय लोगों ने उसे देखते हीं गोरुमारा वन्याप्राणी विभाग के रामशाइ मोबाइल स्क्वाड को सूचना दी. वनकर्मी पहुंचकर अजगर को पकड़ा व गोरुमारा के जंगल ले जाकर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version