चाय पत्ती चोरी मामले में छह गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : चाय पत्ती चोरी की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर एनजेपी थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो गाड़ी तथा चोरी की चाय पत्ती बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राय, मिंटू साहा, मानिक सरकार जलपाईगुड़ी का रहनेवाला है. वहीं मुख्तार अंसारी बिन्नागुड़ी, […]
सिलीगुड़ी : चाय पत्ती चोरी की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर एनजेपी थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो गाड़ी तथा चोरी की चाय पत्ती बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राय, मिंटू साहा, मानिक सरकार जलपाईगुड़ी का रहनेवाला है. वहीं मुख्तार अंसारी बिन्नागुड़ी, हाफिजुल इस्लाम बानरहाट व मुस्लिम मियां फालाकाटा का रहने वाला है.
आरोपियों को रविवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. एनजेपी थाना पुलिस सूत्रों से पता चला है कि शनिवार सुबह जोटियाखाली इलाके से पुलिस को चाय पत्ती चोरी होने की खबर मिली थी. घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. शनिवार रात एनजेपी थाना कि पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार किया गया.