पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार
रानीगंज : विवाह के कुछ वर्षों के पश्चात से ही पत्नी को लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सुनियोजित तरीके से हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने के मामले में रानीगंज पुलिस ने मृतिका अपर्णा गोप (37) के पति रंजन गोप को गिरफ्तार किया. इस घटना को लेकर मृतका के परिवार के […]
रानीगंज : विवाह के कुछ वर्षों के पश्चात से ही पत्नी को लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सुनियोजित तरीके से हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने के मामले में रानीगंज पुलिस ने मृतिका अपर्णा गोप (37) के पति रंजन गोप को गिरफ्तार किया. इस घटना को लेकर मृतका के परिवार के सदस्यों ने पति रंजन गोप, उसके बड़े भाई तथा उसकी पत्नी के विरुद्ध मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
रानीगंज वार्ड नंबर 90 के कुमरबाजार में घटी इस घटना के बारे में मृतका अपर्णा गोप के भाई शिव शंकर पाल ने बताया की वह जमुड़िया के दोमोहिनी इलाका में रहता है. बीते 12 वर्ष पूर्व उसकी बहन अपर्णा का विवाह रानीगंज पोस्ट ऑफिस तथा बैंक एजेंट के रूप में कार्य करने वाले रंजन गोप के साथ हुआ था.
उस वक्त दहेज के रूप में 7 लाख रुपये नकद तथा 10 भरी सोना दिया गया था. लेकिन शादी के कुछ वर्षों के पश्चात से ही उसकी बहन पर लगातार मानसिक तथा शारीरिक रूप से अत्याचार उसके ससुराल वाले करते थे. उसकी बहन का 11 वर्ष का एक पुत्र भी है. बीती रात भी उसकी बहन ने फोन कर बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. रविवार प्रातः रंजन ने फोन कर बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है.
उन्होंने बताया कि जिस कमरे में पति-पत्नी तथा पुत्र एक साथ सोये हुए हो उस कमरे में पत्नी आखिर कैसे फांसी लगा सकती है. हमें संदेह है कि उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया था. रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.