इस्राइली हमले के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
सिलीगुड़ी. गाजापट्टी पर जारी इस्नइली हमले के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. दाजिर्लिंग जिला कांग्रेस के बैनर तले शहर के हाशमी चौक पर जिला महासचिव जीवन मजूमदार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. श्री मजूमदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीते कई सप्ताह से जारी गाजापट्टी में इस्नइल के […]
सिलीगुड़ी. गाजापट्टी पर जारी इस्नइली हमले के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. दाजिर्लिंग जिला कांग्रेस के बैनर तले शहर के हाशमी चौक पर जिला महासचिव जीवन मजूमदार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
श्री मजूमदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीते कई सप्ताह से जारी गाजापट्टी में इस्नइल के हिंसक हमले में अब तक डेढ़ हजार से अधिक बेगुनाहों की मौत हो गयी.
हजारों घायल हो गये. सैकड़ों बेघर हो गये. इस्नइल के इस हिंसक रवैये की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से फिलीस्तीन का सहयोग एवं इस्नइल से अपने संबंध दूर करने की मांग की है. श्री मजूमदार ने कहा कि किसी भी विवाद को आपसी बातचीत और शांतिपूर्ण माहौल में ही सुलझायी जा सकती है न कि हिंसात्मक रवैये से. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे.