कालियागंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के जिला शासक स्मिता पांडेय व पुलिस अधीक्षक वाकर राजा ने आज कालियागंज के विभिन्न सरकारी व निजी आवसनों का औचक निरीक्षण किया.
पहले तिस्ता दफ्तर के आवासनों व बाद में विवेकानंद मोड़ के निजी भवन, कालियागंज नगरपालिका के निजी दो आवासानों का जायजा लिया. बाद में दोनों ने मिल कर कुछ निजी भवन का भी निरीक्षण किया.
इस औचक निरीक्षण से कालियागंज के लोगों में कौतूहल है. तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव असीम घोष ने बताया कि शायद कुछ दिनों में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रायगंज में आकर प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं.