बीएसएफ ने पांच लाख 62 हजार की तस्करी का सामान किया जब्त
सिलीगुड़ी : गोपनीय सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की बीपीओ महादेव 65वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार देर रात विशेष अभियान चलाया. जिसमें एक टाटा एसीई गाड़ी को जब्त किया गया. तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने पांच पशुओं को बरामद किया. जबकि वाहन चालक मौका मिलते ही वहां से […]
सिलीगुड़ी : गोपनीय सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की बीपीओ महादेव 65वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार देर रात विशेष अभियान चलाया. जिसमें एक टाटा एसीई गाड़ी को जब्त किया गया. तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने पांच पशुओं को बरामद किया. जबकि वाहन चालक मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया.
इसके अलावा बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आनेवाले बटालियन के जवानों ने पिछले दो दिनों में तस्कर विरोधी अभियान चलाकर 31 पशुओं, 241 बोतल फैंसीडिल कफ सीरप व 185 पॉकेट पटाखा बरामद किया. जब्त सामान का अनुमानित मूल्य पांच लाख 62 हजार रुपये बताया गया है.