कालचीनी : प्रभु यीशु के जन्मदिन के खास मौके पर क्रिसमस पर्व की तैयारी देश-दुनिया के साथ-साथ डुआर्स में भी जोरशोर से चल रही है. क्रिश्चियन समुदाय के लोग अपना यह खास पर्व बेहतरीन तरीके से मनाते हैं. इसी को लेकर बुधवार को शांति का संदेश देते हुए कालचीनी ईसाई समाज की ओर से अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी में प्री-क्रिसमस की भव्य रैली निकाली गई.
बुधवार को यह रैली कालचीनी पुराना पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर मोमबत्ती चौक, कारगिल चौक, निमती मोड़ होते हुए हैमिल्टनगंज चौपति पर पहुंची. रैली में कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों से आए हुए बच्चे, युवा व समस्त लोगों को मिलाकर लगभग हजारों की तादाद में क्रिश्चियन समुदाय के लोग शामिल हुए थे. रैली में मुख्य रूप से देश व समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया.
इस विषय पर रैली में उपस्थित पास्टर सादो लाल तिर्की और लुकाश थापा ने बताया कि आज के इस रैली का मुख्य उद्देश्य आज से विगत दो हजार साल पहले हमारे प्रभु यीशु लोगों को शांति का संदेश सुनाने हेतु इस दुनिया में आए थे. आज उसी शांति का संदेश हम समस्त कालचीनीवासियों को सुनाने हेतु यह भव्य रैली निकाले हैं, ताकि उनके जीवन में भी सुख, शांति और खुशियां सदा बनी रहे.