सिटीजन क्राउन का प्रोजेक्ट ‘यशोधरा’ हुआ लॉन्च
समाजसेवियों ने असहाय जच्चा-बच्चा का ख्याल रखने का लिया संकल्प गर्भवती महिलाओं का प्रसव काल तक मुफ्त में कराया जायेगा इलाज बेहतरीन सेवा के लिए सबों ने क्राउन की सदस्याओं की सराहना की सिलीगुड़ी : लायंस सिटीजन की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजन क्राउन का अति महत्त्वपूर्ण व अनोखा सेवा प्रोजेक्ट ‘यशोधरा’ का […]
समाजसेवियों ने असहाय जच्चा-बच्चा का ख्याल रखने का लिया संकल्प
गर्भवती महिलाओं का प्रसव काल तक मुफ्त में कराया जायेगा इलाज
बेहतरीन सेवा के लिए सबों ने क्राउन की सदस्याओं की सराहना की
सिलीगुड़ी : लायंस सिटीजन की महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजन क्राउन का अति महत्त्वपूर्ण व अनोखा सेवा प्रोजेक्ट ‘यशोधरा’ का बुधवार को समारोह पूर्वक लॉन्चिंग किया गया. यह लॉन्चिंग शहर के 32 नंबर वार्ड के तीनबत्ती मोड़ के पास स्थित एक प्राइमरी स्कूल के मैदान में रंगारंग समारोह के दौरान किया गया.
लॉन्चिंग समारोह का शुभारंभ बतौर अतिथि लायंस 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले), लायंस के पूर्व इंटरनेशल डायरेक्टर (पीआइडी) जीएस होरा, पीडीजी श्रवण चौधरी, पीडीजी डॉ आर के अग्रवाल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डीन सह गायनो डॉ संदीप सेनगुप्त, गायनो डॉ कल्याणी रेड्डी, लायंस ग्रेटर के विशिष्ठ सदस्य सुरेश सिंहल व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया. इस अवसर पर क्राउन की सभी महिला समाजसेवियों ने जहां असहाय गरीब जच्चा-बच्चा का ख्याल रखने का संकल्प लिया, वहीं गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव काल तक मुफ्त में इलाज कराने और पूरा देखभाल करने का वादा भी किया.
समारोह को संबोधित करते हुए क्राउन की अध्यक्ष रीता अग्रवाल ने इस ‘यशोधरा’ प्रोजेक्ट को लायंस इंटरनेशनल का पहला प्रोजेक्ट होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत हम असहाय व गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल तक पूरा ख्याल रखेंगे.
इन सब के लिए गायनो डॉ संदीप सेनगुप्त व डॉ कल्याणी रेड्डी के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिंस पारख ने हमेशा सहयोग करने और मुफ्त में चिकित्सा परिसेवा देने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने तीनों डॉक्टरों, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस के पुरूष समाजसेवियों व पूरे समाज से मिल रहे सहयोग के लिए सबों को धन्यवाद दिया.
मेडिकल कॉलेज के डीन ने स्वास्थ्य जांच चैंबर का किया उद्घाटन
समारोह स्थल से सटे तेरापंथ मलिहा मंडल के स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रोजेक्ट के मद्देनजर बनाये गये चैंबर का मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संदीप रेड्डी ने फीता काट कर किया. समारोह में मौजूद सभी आमंत्रित आगंतुकों ने चैंबर का मुआयना भी किया. क्राउन की सचिव सचिव सुमन गोयल ने बताया कि इस चैंबर में हर एक दिन के बाद शाम को गर्भवती महिलाओं का मुफ्त में उपचार किया जायेगा.