बालुरघाट के सांसद के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका
सीआरपीएफ जवानों ने गाड़ियां हटाकर सांसद को निकाला
रायगंज : एनआरसी व सीएए के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पूरे उत्तर दिनाजपुर में कोहराम मचा हुआ है. जगह-जगह बमबारी, हथियार बंद हमले, दुकानों में तोड़फोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध से पूरे जिले में आतंक का माहौल है. आलम यह है कि ग्रामीण इलाकों में हाट लगना बंद है. बाजारों में दुकाने लगभग बंद है.
इंटरनेट परिसेवा बंद रहने से बैंक, विभिन्न ऑफिसों में कामकाज लगभग ठप है. लोग ज्यादा जरुरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. हथियार बंद हमले में रायगंज में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसका रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बुधवार को एनआरसी व सीएए के विरोध में इलाके के खास समुदाय के लोगों ने विरोध रैली निकाली. कई गाड़ियों में सैकडों लोग प्रदर्शन के बाद जिलाशासक को ज्ञापन देने पहुंचे. वहां से लौटने के दौरान रायगंज के पूर्व कॉलेजपाड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर प्रदर्शनकारियों पर हथियार बंद लोगों ने हमला बोल दिया. इलाके में बम भी फोड़े गये.
हथियार के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जख्मी व्यक्ति को रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को जाम कर दिया. साथ ही राजमार्ग के किनारे लगी दुकानों में जमकर तोड़फोड़ मचाया. विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
घटनाओं को लेकर विभिन्न इलाकों में आतंक का माहौल है. लोगों में पुलिस के खिलाफ भी काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इन सबके बावजूद पुलिस ने गस्ती या किसी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम नहीं कर रही है. लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं.
कालियागंज के विभिन्न इलाकों में भी एनआरसी व सीएए के खिलाफ रैलियों को लेकर माहौल बिगड़ा हुआ है. लोगों में आतंक का माहौल है. कालियागंज के कूनोर इलाके का विशाल हाट सहित विभिन्न हाट लगभग बंद रहा. सड़के सुनसान हीं दिखी. पूरे इलाके में इंटरनेट परिसेवा बंद है.
इस्लामपुर की भी हालत ऐसी हीं है. इस्लामपुर में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की खबरें मिल रही है. इधर कानकी की स्थिति का जायजा लेने बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार के काफिले को करनदिघी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को जाम किया गया. बाद में सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें हटाकर सांसद को इलाके से निकाला. कुल मिलाकर पूरे उत्तर दिनाजपुर में जगह जगह प्रदर्शन व तोड़फोड़, लूटपाट से माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.
