दोगुना किराया वसूल रही है एनबीएसटीसी

सिलीगुड़ी : सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के कारण ट्रेनों को परिचालन पिछले कई दिनों से बाधित है. अभी भी एनजेपी और सिलीगुड़ी जंक्शन पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं.... मजबूरन यात्री बस से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 2:37 AM

सिलीगुड़ी : सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के कारण ट्रेनों को परिचालन पिछले कई दिनों से बाधित है. अभी भी एनजेपी और सिलीगुड़ी जंक्शन पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं.

मजबूरन यात्री बस से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से कोलकाता व दक्षिण बंगाल की ओर जानेवाली एनबीएसटीसी बस यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही है.
मालदा तक यात्रा करने वाले यात्रियों से कोलकाता तक का किराया जबरन वसूला जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मालदा जानेवाले लोगों को 265 रुपये ज्यादा देकर यात्रा करनी पड़ रही है. इसको लेकर यात्रियों ने बुधवार को सिलीगुड़ी तेंजिंग नोर्गे बस टर्मिनल में एनबीएसटीसी प्रबंधन के खिलाफ मीडिया के सामने अपना रोष जाहिर किया. गौरतलब हो कि सीएए के खिलाफ हिंसक आंदोलन के चलते कोलकाता से उत्तर पूर्व गामी रेल परिचालन पूरी तरह ठप है.
एनजेपी स्टेशन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित भेजने का काम पिछले दो दिनों से राज्य पर्यटन विभाग कर रही है. यात्रियों के हित को ध्यान में रखकर सरकारी बस सेवा एनबीएसटीसी को भी अलर्ट पर रखा गया है. लेकिन सिलीगुड़ी से मालदा गामी यात्रियों से एनबीएसटीसी कोलकाता तक का भाड़ा वसूला जा रहा है.
इस समस्या को लेकर मालदा के गाजोल निवासी सपन साहा ने बताया कि सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड में एनबीएसटीसी के काउंटर से उन्हें मालदा तक का टिकट नहीं दिया जा रहा है. टिकट काउंटर से यात्रियों को बताया गया है कि मालदा तक जाने के लिए उन्हें कोलकाता तक का किराया 450 रुपये देना पड़ेगा. सपन साहा ने बताया कि सरकारी बस में सिलीगुड़ी से मालदा का किराया 185 रूपये है. आरोप है कि जबरन यात्रियों से 265 रूपये वसुल रहे है. काफी बहस बाजी के बाद वे 200 रूपये का टिकट लेकर मालदा जा रहे है.