10 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक वाहन से किया जब्त खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी बीओपी पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान 10.270 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. क्या है मामला : एसएसबी सूत्रो से मिली […]
एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक वाहन से किया जब्त
खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी बीओपी पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान 10.270 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.
क्या है मामला : एसएसबी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक वाहन नंबर WB 74 AR 9596 से नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे थे.
संदेह होने पर जब तलाशी ली गयी तो वाहन में चरस के 12 पैकेट मिले. जिसके बाद वाहन के साथ दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम शंभू छेत्री (30) तथा तन्का बहादुर छेत्री (35) बताया. दोनों नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनो गिरफ्तार व्यक्ति को खोरीबारी थाना के सुपुर्द कर दिया गया.