सिलीगुड़ी की बेटी सागरिका केसरी ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड

सिलीगुड़ी : देश में एक ओर जब महिला उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामले सामने आ रहे है. वहीं 30 नवंबर से 1 दिसंबर को तक उचबेकिस्तान के तासकंद में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी की बेटी सागरिका केसरी ने सोना जीतकर देश का मान बढ़ाया है.... सागरिका केसरी ने अपने इस सफलता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 2:00 AM

सिलीगुड़ी : देश में एक ओर जब महिला उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामले सामने आ रहे है. वहीं 30 नवंबर से 1 दिसंबर को तक उचबेकिस्तान के तासकंद में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी की बेटी सागरिका केसरी ने सोना जीतकर देश का मान बढ़ाया है.

सागरिका केसरी ने अपने इस सफलता के बाद सहयोग के तौर पर सरकारी नौकरी की मांग की है. पत्रकारों से बात करते हुए सागरिका ने बताया कि वह सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके की रहने वाली है. उनके पिता रामजी लाल केसरी पेशे से व्यापारी है. इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 6 लोगों ने हिस्सा लिया था. जिनमें पश्चिम बंगाल से दो लोग थे.

सीनियर कैटेगरी में उन्होंने देश के लिए सोना जीता है. बिहारी कल्याण मंच की ओर से उन्हें थोड़ा सहयोग मिला था. इतनी बड़ी जीत के बाद राज्य या केन्द्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनका हैसला बढ़ाने नहीं आया. उन्होंने बताया कि वे देश सुरक्षा करने के लिए डिफेंस में जाना चाहती है.