11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक जख्मी, इलाके से दो बम व हथियार बरामद

दिनहाटा : तृणमूल के दो गुटों युवा व मदर के बीच फिर एक बार मारपीट से दिनहाटा 2 ब्लॉक के सीमांत गांव नाजिरहाट के शालमारा में तनाव छा गया. शुक्रवार शाम घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुये हैं. जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता का नाम अब्दुल रशीद मंडल को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. […]

दिनहाटा : तृणमूल के दो गुटों युवा व मदर के बीच फिर एक बार मारपीट से दिनहाटा 2 ब्लॉक के सीमांत गांव नाजिरहाट के शालमारा में तनाव छा गया. शुक्रवार शाम घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुये हैं. जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता का नाम अब्दुल रशीद मंडल को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने दो बम व एक भाला बरामद किया है.

जानकारी मिली है कि शुक्रवार शाम दिनहाटा के शालमारा इलाके में युवा व मदर गुट तृणमूल की दो गुटों में मारपीट छिड़ गयी. खबर पाकर साहेबगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों गुट के कार्यकर्ता मौके से भाग निकले. पुलिस ने वहां से दो बम व एक भाला बरामद किया. मारपीट में जख्मी तृणमूल कार्यकर्ता अब्दुल रशीद मंडल को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अब्दुल रशीद ने कहा कि वह अपने चाचा के घर से लौट रहा था. उस समय उसे घर के सामने ही युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. उसके साथ मारपीट की गयी उसकी मां उसे बचाने आयी तो उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. फिर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे तो बदमाशों बाइकों में भाग निकले. उस दौरान उनलोगों ने वहां बम व हथियार छोड़ कर भाग गये. खबर पाकर बीएसएफ व पुलिस पहुंच कर हथियारों को जब्त कर ले गयी. घटना का आरोप ने तृणमूल भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
तृणमूल नेताओं का कहना है कि युवा तृणमूल के नाम पर भाजपाई इलाके में उत्पात मचा रहे हैं. तृणमूल के नाजिरहाट 2 अंचल अध्यक्ष डिंपल राय ने कहा कि मारपीट करने वाले कार्यकर्ता भाजपा समर्थक हैं. यह लोग पार्टी को बदनाम करने के लिए तृणमूल युवा का वेष धारण किये हुये है. अंदर ही अंदर यह लोग पार्टी को नुकसान करने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी विधायक उदयन गुहा को दी गयी है.
युवा तृणमूल के कूचबिहार जिलाध्यक्ष विष्णुब्रत बर्मन ने कहा कि घटना के साथ राजनीति का कोई संबंध नहीं है. शालमारा इलाके में पुलिस व बीएसएफ के संयुक्त छापेमारी में बम व हथियार बरामद हुये हैं. भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने कहा कि तृणमूल पार्टी गुटिय विवाद से जर्जर है. गुटिय विवाद को जबरदस्ती भाजपा के सर पर मंढने की कोशिश की जा रही है. दिनहाटा एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने कहा कि घटनास्थल से बम व हथियार बरामद हुये हैं. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें