सिलीगुड़ी डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से मची अफरातफरी
सिलीगुड़ी : वार्ड नंबर 41 स्थित डंपिंग ग्राउंड में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे पूरा इलाका धुएं से भर गया. स्थानीय लोगों द्वारा खबर देने के बाद सालुगाड़ा से दमकल का दो इंजन मौके पर पहुंचा. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. ज्ञात हो कि इस्टर्न बाइपास […]
सिलीगुड़ी : वार्ड नंबर 41 स्थित डंपिंग ग्राउंड में रविवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे पूरा इलाका धुएं से भर गया. स्थानीय लोगों द्वारा खबर देने के बाद सालुगाड़ा से दमकल का दो इंजन मौके पर पहुंचा. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. ज्ञात हो कि इस्टर्न बाइपास से सटे डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए स्थानीय लोग लंबे समस्य से आंदोलन कर रहे हैं. डंपिंग ग्राउंड संलग्न आस पास के इलाकों में घनी आबादी है.
डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाले प्रदूषण की वजह से लोग काफी परेशान है. आये दिन वहां अग्निकांड होता रहता है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह को अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना को लेकर सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बारे में उन्हें भी पता चला है.
वे घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. डंपिंग ग्राउंड के स्थानांतरण को लेकर उन्होंने बताया कि पिछले 60-70 वर्षों से पूरे शहर का कचरा वहां जमा हो रहा है. विरोधियों द्वारा बार-बार डंपिंग ग्राउंड को लेकर सवाल खड़े करने के प्रश्न पर मेयर ने बताया कि विरोधी उन्हें जगह खोज कर दें. वे अवश्य इसके स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मेयर ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में जमे कचरों से वे ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर सिस्टम से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है.