सीएए-एनआरसी के खिलाफ कांग्रेस और माकपा ने भरा हुंकार, निकाला महाजुलूस

खोरीबारी : एनआरसी और सीएए के खिलाफ कांग्रेस और माकपा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नक्सलबाड़ी में महाजुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ हिस्सा लिया. महाजुलूस नक्सलबाड़ी के रथखोला से होते हुए पानीघाटा मोड़ तक गया. पानीघाटा मोड़ पर पहुंच महाजूलूस सभा में तब्दील हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 3:00 AM

खोरीबारी : एनआरसी और सीएए के खिलाफ कांग्रेस और माकपा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नक्सलबाड़ी में महाजुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ हिस्सा लिया. महाजुलूस नक्सलबाड़ी के रथखोला से होते हुए पानीघाटा मोड़ तक गया. पानीघाटा मोड़ पर पहुंच महाजूलूस सभा में तब्दील हो गयी.

महाजुलूस में नक्सलबाड़ी-माटीगाड़ा के विधायक शंकर मालाकार, सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा दार्जिलिंग जिला महासचिव जीवेश सरकार, गौतम आचार्य, गौतम घोष, राधा गोविन्द घोष के साथ-साथ अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए शंकर मालाकार ने कहा कि केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी लागू कर देश में विभाजन की राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बंगाल में लागू नहीं होने दिया जायेगा. वहीं अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के बजाय जनविरोधी कानून बनाकर लोगों को बर्बाद करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार दमनकारी नीति अपनाकर आंदोलन को कुचलने में लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश को देश की जनता खूब समझ रही है. सभा को जीवेश सरकार और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version