भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ दुकानों को किया क्षतिग्रस्त

कूचबिहार : भाजपा के पार्टी ऑफिस तोडफ़ोड़ करने किये जाने के बाद कूचबिहार शहर का फासीरघाट इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इलाके में बमबाजी व दुकानों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. इस घटना के बाद इलाके में आतंक माहौल फैल गया. घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 2:20 AM

कूचबिहार : भाजपा के पार्टी ऑफिस तोडफ़ोड़ करने किये जाने के बाद कूचबिहार शहर का फासीरघाट इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इलाके में बमबाजी व दुकानों में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. इस घटना के बाद इलाके में आतंक माहौल फैल गया. घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थिति को स्वाभिक किया.

मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल की ओर से एनआरसी व सीएए के विरोध में एक धिक्कार रैली कूचबिहार में निकाली गयी थी. रैली खत्म होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता वापस लौट रहे थे, उसी दौरान 16 नंबर वार्ड स्थित फासीरघाट इलाके भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फसीरघाट इलाके से सुटकाबारी जाने वाली तौरसा नदी के उपर बने बांस पुल को रोक दिया.

इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता पुलिया पार होकर आकर फासिरघाट इलाके में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही इलाके में बमबाजी किये जाने से लोगों में आतंक का माहौल फैल गया. घटना की खबर पाकर पुलिस बल पहुंचा. भाजपा ने तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल नेताओं ने आरोप को गलत बताया है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो दलों के बीच की लड़ाई में स्थानीय लोगों के दुकानों को तोड़ा गया है. हमलोग दुकान से ही रोजी-रोटी चलाते हैं. इलाके में आतंक व डर का माहौल है. भाजपा कूचबिहार जिला अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि आज तृणमूल की ओर से एनआरसी व सीएए के विरुद्ध जुलूस निकाला गया था.

जुलूस के बाद लोग वापस जा रहे थे, उसी दौरान तृणमूल के बदमाशों ने भाजपा के पार्टी ऑफिस तोड़फोड़ की. उन्होने कहा कि शहर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा के आरोपों को गलत बताकर कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा कि जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह से गलत है. जुलूस में लोगों की संख्या देखकर भाजपा घबरा गई है.

Next Article

Exit mobile version