आम बागान में प्रेमी युगल के झूलते हुए शव मिले
मृत युवक के परिवारवालों का आरोप : बेटे की मौत के पीछे प्रेमिका के घरवालों का हाथ मालदा : प्रेम के परवान नहीं चढ़ने पर एक प्रेमी युगल ने पेड़ की डाल से लटकर फांसी लगा ली है. बुधवार की सुबह यह घटना रतुआथानांतर्गत नाजिरपुर आठग्राम इलाके में हुई है. मृत युवती के घर से […]
मृत युवक के परिवारवालों का आरोप : बेटे की मौत के पीछे प्रेमिका के घरवालों का हाथ
मालदा : प्रेम के परवान नहीं चढ़ने पर एक प्रेमी युगल ने पेड़ की डाल से लटकर फांसी लगा ली है. बुधवार की सुबह यह घटना रतुआथानांतर्गत नाजिरपुर आठग्राम इलाके में हुई है. मृत युवती के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक आम बागान से पुलिस ने विफल मंडल (21) और राधा मंडल (19) के शव पेड़ से लटकते हुए बरामद किये गये हैं.
वहीं, इस घटना के लिये प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका के घरवालों को जिम्मेदार ठहराया है. रतुआ थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी है. पुलिस सूत्र ने बताया कि मृत विफल मंडल रतुआ के काहाला गांव का निवासी और पेशे से दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करता था. वहीं, मृत प्रेमिका राधा मंडल मानिकचक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. ये दोनों आपस में रिश्तेदार थे.
पुलिस और स्थानीय सूत्र के अनुसार आज सुबह स्थानीय कई लोगों की नजर आम बागान में झूलते हुए शवों पर पड़ी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मृत विफल मंडल के परिवारवालों का कहना है कि बीते रविवार को विफल अन्य राज्य से घर लौटा था. वह शारीरिक रुप से अस्वस्थ था. मंगलवार की रात को उसने सभी के साथ भोजन किया. बुधवार को उसे इलाज के लिये डॉक्टर के पास ले जाने की बात थी. लेकिन बिना किसी को बताये वह बाहर निकल गया. इन्होंने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में दोनों परिवार अवगत थे. हालांकि लड़की वालों के पक्ष से यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसको लेकर कई माह पहले दोनों परिवारों के बीच कहासुनी भी हुई थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि राधा मंडल के पिता गंधर्व मंडल और उनके परिवारवालों ने विफल को मारा-पीटा भी था. उन्हें लगता है कि इस घटना के पीछे इसी परिवार का हाथ है. विफल के पिता सचिन मंडल ने बताया कि उनका बेटा क्यों आत्महत्या करने जायेगा! वह राधा को दिल से चाहता था. यह सभी जानते थे. वहीं, युवती के परिवारवालों ने इस आरोप से इंकार किया है.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि रतुआ थाना पुलिस ने एक युवक और युवती के मृत शरीर को बरामद किया है. माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में यह घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.