एनआरसी व सीएए के विरोध में कर्सियांग पहुंची पदयात्रा
कर्सियांग : गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के तत्वावधान में नागरिक संशोधन विधेयक व एनआरसी के विरोध में दार्जिलिंग से कर्सियांग तक आयोजित पदयात्रा शनिवार सायं तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर कर्सियांग मोटर स्टैंड पहुंचा. यहां पहुंचते ही पदयात्रा में शामिल गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष विनय तामंग का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान […]
कर्सियांग : गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के तत्वावधान में नागरिक संशोधन विधेयक व एनआरसी के विरोध में दार्जिलिंग से कर्सियांग तक आयोजित पदयात्रा शनिवार सायं तकरीबन 6 बजकर 15 मिनट पर कर्सियांग मोटर स्टैंड पहुंचा. यहां पहुंचते ही पदयात्रा में शामिल गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष विनय तामंग का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान एनआरसी व सीएए के विरोध में व विनय तामंग, अनित थापा के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी किया गया. इसके अलावा अमित शाह मुर्दाबाद,भाजपा मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया.
कर्सियांग मोटर स्टैंड में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए विनय तामंग ने कहा कि युवा मोर्चा ने नागरिक संशोधन विधेयक व एनआरसी के विरोध में 29 दिसंबर के दिन चौबीस घंटाव्यापी दार्जिलिंग पहाड़ बंद का आह्वान किया था.
परंतु वर्ष -2017 में हुई आंदोलन के दौरान मैंने पहाड़ को स्ट्राईक फ्री जोन बनाने की घोषणा किया था. इसलिए इसे ध्यान में रखकर मैंने युवा मोर्चा के भाइयों से इसे स्थगित करने का आह्वान किया. उसके बाद इसके विरोध में दो चरणों में पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया.
शनिवार प्रथम चरण के पदयात्रा का आयोजन दार्जिलिंग से कर्सियांग तक किया गया. दूसरे चरण के पदयात्रा का कार्यक्रम 5 जनवरी – 2020 के दिन कर्सियांग से सिलीगुड़ी स्थित दार्जिलिंग मोड़ तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम बौद्धिक आंदोलन करेंगे। हमारा आंदोलन गणतांत्रिक तरीके से होगा.
पदयात्रा के दौरान शनिवार हुए कष्टों को भूलने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यह कष्ट असम के डेढ़ लाख गोरखाओं को नागरिक संशोधन विधेयक व एनआरसी से हो रही कष्टों से कम ही है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के पदयात्रा को कर्सियांग से वाया गिद्ध पहाड़-तीनधारिया होते हुए सिलीगुड़ी स्थित दार्जिलिंग मोड़ तक पहुंचाया जायेगा.
नारी मोर्चा के सदस्यों को विशेष रूपसे इस पदयात्रा में सहयोग पहुंचाने का आह्वान भी उन्होंने किया. बलराम छेत्री द्वारा संचालित समारोह को युवा मोर्चा के प्रवक्ता अमित खाती ने भी संबोधित किया. उन्होंने केन्द्र सरकार से गोरखाओं को उचित न्याय देने की मांग रखा. इस दौरान बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए ) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा भी विशेष रूपसे उपस्थित थे.