कराटे प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के कराटेबाजों ने जीते चार पदक

सिलीगुड़ी : नेपाल में हुए इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में सिलीगुड़ी के उभरते चार कराटेबाजों ने चार पदक जीतने में सफलता हासिल की. प्रतियोगिता नेपाल के झापा जिले के अर्जुनधारा नगरपालिका क्षेत्र के बाराघरे में आयोजित हुई थी. आयोजक कमेटी बाराघरे डोजो के बैनर तले पहला बाराघरे ट्राइनेशन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 8:29 AM

सिलीगुड़ी : नेपाल में हुए इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में सिलीगुड़ी के उभरते चार कराटेबाजों ने चार पदक जीतने में सफलता हासिल की. प्रतियोगिता नेपाल के झापा जिले के अर्जुनधारा नगरपालिका क्षेत्र के बाराघरे में आयोजित हुई थी.

आयोजक कमेटी बाराघरे डोजो के बैनर तले पहला बाराघरे ट्राइनेशन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैम्पियनशिप में नेपाल के साथ भारत व भूटान से 250 से भी अधिक कराटेबाज शामिल हुए. सिलीगुड़ी, इस्लामपुर, दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र के अलावा सिक्किम के कराटेबाजों ने भी हिस्सा लिया.
सिलीगुड़ी के संजय कुमार राय ब्लैक बेल्ट सेकेंड डान काई ने कुमिते 60 किलो, सुप्रिया कर ने कुमिते 61-68 किलो वजन और इस्लामपुर इलाके की अदिती विश्वास ने कुमिते 40-45 किलो व मीनीरल कांति बसाक ने 45-50 किलो वजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक-एक कांस्य पदक जीता. ये चारों उभरते कराटेबाज कोच प्रदीप सरकार ब्लैक बेल्ट सेवेन डान काई के नेतृत्व में नेपाल गये थे. उन्होंने इन चारों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इससे भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन हो, इसके लिए और अभ्यास करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version