11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस तराई के सेवा कार्यों की डीजी ने की सराहना

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई, महिला विंग तराई शक्ति एवं युवा विंग तराई ऊर्जा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात चेकपोस्ट स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) ने लायंस के तीनों विंग के अब-तक के सेवा कार्यों की […]

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई, महिला विंग तराई शक्ति एवं युवा विंग तराई ऊर्जा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात चेकपोस्ट स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लायंस डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) ने लायंस के तीनों विंग के अब-तक के सेवा कार्यों की काफी सराहना की.

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट, चार्टर नाईट एवं पास्ट प्रेसिडेंट मन्थ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लायंस तराई की तीनों विंग सेवा के हर क्षेत्र में जिस तरह काम कर रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाये वो कम है.
उन्होंने लायंस तराई द्वारा संचालित सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के बारे में कहा कि यह डिस्ट्रिक्ट 322एफ की शान है. तराई शक्ति के सेवा कार्यों का क्या कहना, यह तो डिस्ट्रिक्ट की सबसे ज्यादा कार्यक्रम करने वाली महिला विंग है. तराई ऊर्जा के सभी युवा कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान हैं.
उन्होंने तराई ऊर्जा के कार्यों की भी काफी प्रशंसा की. लायंस तराई के सचिव मनीष अग्रवाल के साथ-साथ अन्य दोनों विंग के सचिवों ने भी कार्यकारिणी गठन के तकरीबन छह महीनों के दौरान किये गये सेवा कार्यों और अब-तक की उपलब्धियों से डीजी समेत सभी मुख्य अतिथियों को रूबरू कराया. नरेश पेड़िवाल ने खास अंदाज में डीजी संजय अग्रवाल का परिचय करवाया.
पीडीजी श्रवण चौधरी ने डीजी के सभी सेवा कार्यक्रमों की तारीफ की. कार्यक्रम के बतौर अतिथि लायंस के पीडीजी श्रवण चौधरी, निर्मल गिदड़ा, डीजी-1 अधिवक्ता अभिजीत सेन, डीजी-2 शंकर कुमार दास के मौजूदगी में डीजी संजय अग्रवाल ने लायंस तराई के तीनों विंग के सभी सदस्यों को ‘इको फ्रेंडली शहर गढ़ने-नो प्लास्टिक यूज’ का संकल्प करवाया.
कार्यक्रम संचालक राजीव जैन ने इको फ्रेंडली यानी पर्यावरण के संरक्षण सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बड़े ही अनुठे तरीके से सभी को प्रतिबंधिक प्लास्टिक के फायदे और नुकसान से सबों को अवगत कराया. पूरे कार्यक्रम के दौरान भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. यहां तक की बैनर भी कपड़े का बनवाया गया. साथ ही सबों से भी प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की गुजारिश की गयी.
कार्यक्रम के दौरान सभी मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया. लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, तराई शक्ति की अध्यक्ष रितू बंसल एवं तराई ऊर्जा के अध्यक्ष आदित्य मित्रुका ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और हार्दिक रूप से स्वागत भी किया.
तीनों विंग के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह वादा भी किया कि पूरा तराई परिवार डिस्ट्रिक्ट 322एफ के साथ हर सेवा कार्य में साथ खड़ी है और हमेशा हर तरह का सहयोग भी करेगा. पवन अग्रवाल ने तराई परिवार की तरफ से 1.45 लाख रुपए जल्द ही डिस्ट्रिक्ट फंड फाउंडेशन जमा करने का एलान भी किया. साथ ही लायंस के छह सदस्य लायंस इंटरनेशनल द्वारा संचालित आपदा सेवा कार्यों के लिए गठित मेल्विन जोनस फेलॉ (एमजेएफ) कमेटी के सदस्य बनेंगे.
उत्कृष्ट सेवा के लिए कई सदस्य भी हुए सम्मानित
डीजी संजय अग्रवाल ने लायंस तराई के पूर्व अध्यक्ष सुजीत बिहानी को डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी बनाने के लिए, डिस्ट्रिक्ट 322एफ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कॉर्निवाल ‘तारे जमीं पर’ के लिए चेयरपर्सन (चिल्ड्रेन) सुजाता धीरासरिया को एवं तराई ऊर्जा के पूर्व अध्यक्ष नवीन पारख को 1० नये लियो क्लब बनाने के लिए एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा.
तराई शक्ति जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) भारती बिहानी ने बताया कि डीजी संजय अग्रवाल, डीजी-2 शंकर दास ने लायंस तराई के तीनों विंग के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए एक खास पुस्तक भेंट की. कार्यक्रम में सहयोग करने वाली पूरी टीम को भागवत गीता भेंट की गयी. अंत में तीनों क्लब के चार्टर सदस्यों ने केक काटकर चार्टर नाइट सेलिब्रेशन किया. कार्यक्रम में तीनों क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें