बिना प्रारूप देखे विरोधी कर रहे एनआरसी का विरोध : एडवार्ड

दार्जिलिंग : गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष एंव केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अजय एडवार्ड ने कहा है कि बिना एनआरसी के प्रारूप को देखे विरोधी दल के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए एडवार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केवल इतना कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 6:00 AM

दार्जिलिंग : गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष एंव केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अजय एडवार्ड ने कहा है कि बिना एनआरसी के प्रारूप को देखे विरोधी दल के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए एडवार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केवल इतना कहा है कि एनआरसी कभी लागू होगा.

यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसका फ्रेम क्या होगा, यह भी अभी तक तय नहीं है कि उसका असर किन किन लोगों पर पड़ेगा. ऐसे में बिना उसके प्रारूप को देखे एनआरसी के नाम पर शांति भंग करना सही नहीं है. स्पष्ट शब्द में कहे तो एनआरसी लागू होगा या नहीं, यह भी अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि 2017 के आन्दोलन में दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र पराजित होने के बाद दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र में अप्रत्यक्ष रूप में एनआरसी लागु किया जा चुका है.
2017 के आन्दोलन के पहले दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए वार्ड कमिशनर और ब्लक को आवेदन पत्र देना पड़ता था लेकिन अभी ऐसा नहीं है. अब आपको जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत होती है तो अपने माता पिता का भारतीय प्रमाण पत्र दिखना पड़ता है. इसलिए प्रस्तावित एनआरसी का प्रारूप देखने के बाद ही इसपर कोई राय बनाना चाहिए. सीएए के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कानून संसद के दोनों सदन में पारित हो चुका है. जो इसका विरोध कर रहे हैं वो सर्वोच्च न्यायलय में जा चुके हैं. अब सीएए के विषय सर्वोच्च न्यायलय में विचाराधीन है. उसके फैसले का इंतजार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version