विजिट नेपाल 2020 : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने किया प्रमोशन
खोरीबारी : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने विजिट नेपाल 2020 का ठाकुरगंज में प्रमोशन किया. भारत से पर्यटकों की संख्या मे 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ मंगलवार को ठाकुरगंज जैन धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नेपाल टूरिज्म बोर्ड और भद्रपुर नगरपालिका के अधिकारियों […]
खोरीबारी : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने विजिट नेपाल 2020 का ठाकुरगंज में प्रमोशन किया. भारत से पर्यटकों की संख्या मे 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ मंगलवार को ठाकुरगंज जैन धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान नेपाल टूरिज्म बोर्ड और भद्रपुर नगरपालिका के अधिकारियों ने ठाकुरगंज के आम लोगों संग बैठक की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भद्रपुर नगरपालिका अध्यक्ष जीवनकुमार श्रेष्ठ ने कहा कि धर्म व आस्था में विश्वास करनेवाले भारतीय पर्यटक पहले से ही नेपाल जाते थे, लेकिन हाल के दिनों में यह पैटर्न बदला है.
अब सबसे ज्यादा युवा एडवेंचर के लिए नेपाल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल टूरिज्म के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है. सबसे अधिक टूरिस्ट भारत से ही आते हैं. उन्होंने बताया कि भारत, नेपाल का करीबी देश होने के अलावा सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्रोत भी है. नेपाल को भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बनाने की योजना है.
उन्होंने बताया कि नेपाल की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में टूरिज्म कारोबार का बड़ा योगदान है. इस कारण नेपाल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारत में प्रमोशन कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक टूरिस्ट नेपाल आये. इस दौरान नगर उपप्रमुख चन्द्रमाया श्रेष्ठ ठाकुरगंज नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, नेपाल के तुलसी बहादुर श्रेष्ठ, बंधु कार्की आदि मौजूद थे.