नववर्ष की पहली रात कालियागंज में सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

कालियागंज : नववर्ष की पहली हीं रात एक महिला दुष्कर्म की शिकर हुई है. कालियागंज निवासी 27 वर्षीय महिला धनकैल मोड़ पर एक होटल में मजदूरी कर लौटते समय दो बदमाशों ने उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गये. उसे जबरन शराब पिलाया फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदमाशों ने चले जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 2:06 AM

कालियागंज : नववर्ष की पहली हीं रात एक महिला दुष्कर्म की शिकर हुई है. कालियागंज निवासी 27 वर्षीय महिला धनकैल मोड़ पर एक होटल में मजदूरी कर लौटते समय दो बदमाशों ने उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गये. उसे जबरन शराब पिलाया फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदमाशों ने चले जाने के बाद महिला किसी तरह अपने घर की ओर चली ही थी, कि एक गाड़ी चालक ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में चढ़ाया.

उसने भी गाड़ी में उसके साथ फिर दुष्कर्म किया. घटना में परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस ने छानबीन में उतरकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों को रायगंज अदालत में पेश किया गया है.

मंगलवार फर्स्ट जनवरी की रात कालियागंज थाना के हरीहरपुर में हुई नारकीय घटना सबको हिलाकर रख दिया है. होटल में मजदूरी कर लौट रही 27 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पूरे जिले में कड़ी निंदा की गयी साथ ही आरोपियों की कड़ी सजा की मांग उठी है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि कालियागंज के हरीहरपुर निवासी पीड़ित महिला मंगलवार रात होटल में मजदूरी के बाद घर लौट रही थी.

सुजन बर्मन व शीबु बर्मन नामक दो बदमाश महिला को रास्ते से उठाकर सुनसान इलाके में ले गया. उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया व भाग गये. वहां से किसी तरह महिला फिर घर के लिए रवाना हुई तो सड़क पर एक वाहन चालक नकुल मोहंत ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

इधर रातभर बेटी के घर नहीं लौटने से आतंकित मां उसे खोजने निकली. पीड़िता की मां ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद धनकैल मोड़ इलाके में बेटी मिली. घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मां ने दोषियों की कड़ी सजा की मांग की है.

इस घटना के आरोप में कालियागंज थाना पुलिस ने शीबु बर्मन व नकुल मोहंत को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी सुजन बर्मन अभी तक फरार है. पुलिस सुजन बर्मन को खोज रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. गुरुवार को आरोपी नकुल मोहंत व शीबु बर्मन को रायगंज अदालत में पेश किया गया है.

रायगंज जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते हीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. अदालत से दोनों की पांच दिनों की पुलिस रिमांड ली गयी है. आरोपियों के खिलाफ 376 धारा में मामला शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version