हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत, तोड़फोड़
हाथियों के झुंड ने तीन चाय बागानों में मचाया उपद्रव मेटेली : गुरुवार की सुबह सुबह हाथियों के एक झुंड ने तीन चाय बागानों में उपद्रव किया. इस दौरान चिलौनी चाय बागान के नया लाइन श्रमिक बस्ती के निवासी बिंजा उरांव (63) को एक हाथी ने सूढ़ से पटककर मार डाला. वहीं, झुंड ने जुरंती […]
हाथियों के झुंड ने तीन चाय बागानों में मचाया उपद्रव
मेटेली : गुरुवार की सुबह सुबह हाथियों के एक झुंड ने तीन चाय बागानों में उपद्रव किया. इस दौरान चिलौनी चाय बागान के नया लाइन श्रमिक बस्ती के निवासी बिंजा उरांव (63) को एक हाथी ने सूढ़ से पटककर मार डाला. वहीं, झुंड ने जुरंती चाय बागान में जाकर वहां के सहायक मैनेजर की मोटरबाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर वन्य प्राणी डिवीजन की खूनिया स्क्वैड के वनकर्मी पहुंचे. उन्होंने हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जिसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे के करीब झुंड जंगल चला गया.
मृत बुजुर्ग के भाई अजय उरांव ने बताया कि बड़े भाई सुबह मवेशी चराने के लिये सड़क से जा रहे थे जब वे हाथियों के सामने पड़ गये. उसी दौरान वे मारे गये. हालांकि वन विभाग के रेंजर राजकुमार लाइक ने बस्तीवालों के आरोप से इंकार करते हुए बताया है कि बिंजा उरांव हाथियों के सामने जाकर फोन से तस्वीर लेने गये तो उक्त घटना हुई. एक बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती है. इस बीच तीनों चाय बागानों के निवासियों ने वन विभाग से नियमित गश्त लगाये जाने की मांग की है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार बुधवार की रात को 22 हाथियों का एक झुंड कालिम्पोंग जिला संलग्न इंगु चाय बागान में प्रवेश किया. वहां तोड़फोड़ करने के बाद खदेड़ जाने पर झुंड चिलौनी चाय बागान में घुसा. तब तक पौ फट चुका था. श्रमिक काम पर जा रहे थे. उसी समय आठ बजे के करीब बिंजा उराव एक हाथी की चपेट में आ गये. बाद में हाथियों का झुंड जुरंती चाय बागान चला गया. मृतक के भाई अजय उरांव ने बताया कि उनके बड़े भाई मवेशी चराने के लिये जा रहे थे. उसी समय हाथी ने उन पर हमला कर दिया.