सिलीगुड़ी : सीएए-एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को शहर में तृणमूल की महारैली व पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मुख्यमंत्री के साथ कदमताल किया.
Advertisement
ममता ने दिखायी ताकत, उमड़ा जनसैलाब
सिलीगुड़ी : सीएए-एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को शहर में तृणमूल की महारैली व पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में पहुंचे तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मुख्यमंत्री के साथ कदमताल किया. पदयात्रा के बहाने ममता बनर्जी ने भाजपा को कड़ी चेतावनी दी. पिछले दिनों सीएए-एनआरसी के समर्थन में भाजपा द्वारा निकाली गयी अभिनंदन […]
पदयात्रा के बहाने ममता बनर्जी ने भाजपा को कड़ी चेतावनी दी. पिछले दिनों सीएए-एनआरसी के समर्थन में भाजपा द्वारा निकाली गयी अभिनंदन यात्रा को चुनौती देते हुए दार्जिलिंग जिला तृणमूल की ओर से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महारैली व पदयात्रा का ऐलान किया गया था.
महारैली को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मल्लागुड़ी से बाघाजतिन पार्क तक साढ़े चार किलोमीटर तक की पदयात्रा की. मार्च के मार्फत ममता ने आम लोगों के साथ कदम से कदम मिलायी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मल्लागुड़ी से बाघाजतिन पार्क तक ममता की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे.
पदयात्रा से पहले ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि भारत में रहनेवाला हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर कौम के सभी लोग यहां के नागरिक हैं. यहां से किसी को भी बाहर नहीं किया जा सकता. ममता ने बिहार, यूपी, राजस्थान, पंजाब से आने वाले लोगों को बंगाल का नागरिक कहकर दिल जीतने का भी प्रयास किया.
महारैली को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि वे किसी भी हालत में बंगाल में एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर को लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने बंगाल के हर समुदाय के लोगों को जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सांप्रदायिकता व विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ तृणमूल का आंदोलन जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वे हिंदुस्तान के बारे में सोचें. मुख्यमंत्री ने बंगाल के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एनआरसी तथा सीएए के चलते वे किसी की भी नागरिकता जाने नहीं देंगी. भाजपा के अभिनंदन यात्रा पर ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि तृणमूल के नेता कर्मी तथा सांसदों को अन्य राज्यों में जाने नहीं दिया जाता है.
लेकिन भाजपा के नेताकर्मी यहां आकर रैली भी करते है. उल्टा उन्हें खरीखोटी सुना कर चले जाते है. उन्होंने साफ साफ शब्दों में कह दिया कि एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर को लेकर तृणमूल का आंदोलन आजादी की दूसरी लड़ाई है. रैली से पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित तृणमूल कर्मियों को शपथ भी दिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement