हादसे में छात्रा की मौत पर बवाल. जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर हुई दुर्घटना

गुस्साये लोगों ने तीन सरकारी बसें फूंकीं मृत छात्रा तृषा चक्रवर्ती रानीनगर इलाके की रहनेवाली थी सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर मोहितनगर गोल गुमटी के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में बस से कुचलकर 12वीं की एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रुप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:01 AM

गुस्साये लोगों ने तीन सरकारी बसें फूंकीं

मृत छात्रा तृषा चक्रवर्ती रानीनगर इलाके की रहनेवाली थी
सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर मोहितनगर गोल गुमटी के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में बस से कुचलकर 12वीं की एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया.
हादसे से आक्रोशित लोगों ने तीन सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया. वहीं दो सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मृत छात्रा का नाम तृषा चक्रवर्ती (16) था. वो रानीनगर इलाके की रहनेवाली थी. घटना को लेकर करीब एक घंटे तक सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप रहा. बस में आगजनी की खबर मिलने पर दमकल के दो इंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. कोतवाली थाना पुलिस ने आगजनी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
वहीं मृतका के परिवारवालों की ओर से भी घातक सरकारी बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी वाई श्रीकांत ने बताया कि उत्तेजित जनता द्वारा बसों को आग लगाने व क्षतिग्रस्त करने के मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लापरवाही से बस परिचालन के आरोप में भी एक शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि मोहितनगर इलाके से तीस्ता ब्रिज तक राष्ट्रीय सड़क पर निगरानी बढ़ायी जायेगी. जानकारी अनुसार तृषा चक्रवर्ती रानीनगर के रवींद्रनाथ उच्च विद्यालय में 12वीं की छात्रा थी.
पारिवारिक सूत्र के अनुसार शनिवार सुबह बड़े भाई ऋ षभ की स्कूटी पर बैठकर तृषा ट्यूशन के लिये जा रही थी. मोहितनगर रेल गुमटी पार होते ही विपरीत दिशा से आ रही मयनागुड़ी-सिलीगुड़ी रूट पर एक सरकारी बस ने स्कूटी को धक्का मार दिया. जिससे दोनों भाई बहन छिटक कर सड़क पर गिर पड़े. साथ ही बस का चक्का तृषा के सिर पर से गुजर गया. जिससे वहीं पर उसकी मौत हो गयी.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव और घायल ऋषभ को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. ऋषभ के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. उसका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version