- जिला कमेटी ने शुरू किया घर-घर चलो अभियान
- अल्पसंख्यक शरणार्थियों को दी जायेगी नागरिकता
Advertisement
सीएए के बारे में जागरूकता अभियान चला रही भाजपा
जिला कमेटी ने शुरू किया घर-घर चलो अभियान अल्पसंख्यक शरणार्थियों को दी जायेगी नागरिकता दार्जिलिंग : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए भाजपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी ने रविवार से घर-घर चलो अभियान शुरू किया है. यह जानकारी भाजपा के जिला कमेटी अध्यक्ष मनोज देवान ने दी. बातचीत […]
दार्जिलिंग : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए भाजपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी ने रविवार से घर-घर चलो अभियान शुरू किया है. यह जानकारी भाजपा के जिला कमेटी अध्यक्ष मनोज देवान ने दी.
बातचीत के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर जिला कमेटी ने दार्जिलिंग के पर्वतीय इलाकों में घर-घर चलो अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून किसी नागरिक का नागरिकता नहीं छिनती है.
इस कानून से बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगनिस्तान आदि इलाकों से आये हुए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान किया जायेगा.
बातचीत के दौरान श्री देवान ने कहा कि सीएए के सच को विपक्षी दलों की ओर से जनता को गलत समझाने का कार्य किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. इसलिए पार्टी आलाकमान के निर्देश पर भाजपा जिला कमेटी ने रविवार से घर-घर जाकर लोगों को समझाने का कार्य शुरू किया है. भाजपा नेता ने कहा कि कमेटी के घर-घर चलो अभियान दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के गांव बस्तियों से लेकर चाय बागान, सिन्कोना बागान, शहरी क्षेत्रों में आज से चलाया जा रहा है.
यह घर-घर चलो अभियान आगामी 13 जनवरी तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि घर-घर चलो अभियान के बाद भाजपा जिला कमेटी ने लोगों को और जागरूक करने के लिए पर्चा वितरण कार्यक्रम करेगी. इसके बाद फिर दार्जिलिंग के पर्वतीय क्षेत्रों रैली और जनसभा आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार किया गया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कमेटी की बैठक के लिए तिथि तय की जा चुकी थी. लेकिन पार्टी आलाकमान के दिशा निर्देश पर तय बैठक की तिथि को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन शीघ्र ही भाजपा जिला कमेटी की बैठक होने का संकेत भाजपा जिला अध्यक्ष देवान ने दिया. भाजपा जिला कमेटी की ओर से आज तक जो भी कार्यक्रम किया जा रहा है, वो सभी पार्टी आला कमान के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement