नागरिकता कानून के समर्थन में उतरी भाजपा
मालदा : विपक्षी दलों द्वारा सीएए/एनआरसी के विरोध में शुरु किये गये देशव्यापी आंदोलन के बीच भाजपा भी कानून के समर्थन में सड़क पर उतर गयी है. रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इंगलिशबाजार थाना के सीमावर्ती गादोआ मोड़ से जनसंपर्क अभियान शुरु किया गया. इस अभियान का नेतृत्व उत्तर मालदा से सांसद खगेन […]
मालदा : विपक्षी दलों द्वारा सीएए/एनआरसी के विरोध में शुरु किये गये देशव्यापी आंदोलन के बीच भाजपा भी कानून के समर्थन में सड़क पर उतर गयी है. रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इंगलिशबाजार थाना के सीमावर्ती गादोआ मोड़ से जनसंपर्क अभियान शुरु किया गया. इस अभियान का नेतृत्व उत्तर मालदा से सांसद खगेन मुर्मू, भाजपा के राज्य महासचिव सुव्रत चटर्जी व जिला कमेटी के सदस्यों ने दिया.
भाजपा के नेताओं का कहना था कि विरोधी दल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर जनता को गुमराह कर उन्हें हिंसा के रास्ते पर ले जा रहे हैं. इसके खिलाफ आम जनता को सचेत करने के लिये भाजपा ने यह जनसंपर्क अभियान शुरु किया है ताकि लोगों को इस कानून की सच्चाई से परिचित किया जा सके.
आज इन नेताओं ने घर घर जाकर लोगों को इस कानून की बारीकियों के बारे में बताया. सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस कानून के लागू होने की स्थिति में विरोधी दलों के पैर के नीचे की जमीन खिसक गयी है. इसीलिये ये सभी हिंसा का सहारा ले रहे हैं. लोगों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिये उकसा रहे हैं.
वहीं, तृणमूल के नेता शुभमय बसु का कहना है कि भारत में पीढ़ियों से रहते आये लोगों से नागरिकता का प्रमाण मांगा जा रहा है. यह प्रमाण वही सरकार मांग रही है जो इन देशवासियों के वोट से चुनकर सरकार में गये हैं. इसलिये यह कानून संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है. इसका हम पुरजोर विरोध करते रहेंगे.
पुलिस सूत्र ने बताया कि ससुरालवाले रेशमी बीबी पर डेढ़ लाख रुपये दहेज के रुप में देने के लिये दबाव बना रहे थे. इसके लिये तरह तरह से अत्याचार किया जाता था. चूंकि रेशमी बीबी ने आकिरुल रहमान से प्रेम विवाह किया था इसलिये वह अपने मायके को भी इसकी खबर नहीं दे पा रही थी. संभव है इसी के चलते उसकी हत्या की गयी है.