सोना के बिस्कुट के साथ एक बांग्लादेशी गिरफ्तार

कूचबिहार : भारत बंगलादेश सीमांत के चेगराबांदा इमिग्रेशन चेक पोस्ट इलाके से सोने के बिस्कुट के साथ एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है. सोने के बिस्कुट का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह चेगराबांदा इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर बंगलादेशी मोहम्मद मुनीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 1:35 AM

कूचबिहार : भारत बंगलादेश सीमांत के चेगराबांदा इमिग्रेशन चेक पोस्ट इलाके से सोने के बिस्कुट के साथ एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है. सोने के बिस्कुट का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह चेगराबांदा इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर बंगलादेशी मोहम्मद मुनीर हुसैन को सोने के साथ पकड़ा गया.

हुसैन का घर बांग्लादेश के पावना जिले के फरीदपुर इलाके में है. वह बांग्लादेश के पासपोर्ट पर चांगड़ाबांधा इमीग्रेशन पोस्ट के रास्ते भारत में आ रहा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों को उसके ऊपर संदेह हुआ और उसको रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. उसके पास से काफी मात्रा में सोने के बिस्कुट बरामद हुए. साथ ही कुछ नगद भी मिले. सोने की बरामदगी के बाद उसे चेंगरा बंदा थाने को सौंप दिया गया. पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version