14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित श्री सातकन्या देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान 15 से

कर्सियांग : कर्सियांग के उजेरी बस्ती में स्थित जीर्ण प्रायः श्री सातकन्या देवी मंदिर का पुनः निर्माण किया गया है. इस नवनिर्मित मंदिर व माता कात्यायनी धाम के उद्घाटन के अवसर पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक किया जायेगा. इस आशय की जानकारी […]

कर्सियांग : कर्सियांग के उजेरी बस्ती में स्थित जीर्ण प्रायः श्री सातकन्या देवी मंदिर का पुनः निर्माण किया गया है. इस नवनिर्मित मंदिर व माता कात्यायनी धाम के उद्घाटन के अवसर पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी की ओर से महासचिव हेमंत कुमार दर्नाल ने बताया कि पांच दिवसीय भव्य उद्घाटन समारोह में दिव्य प्राण – प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी संपन्न किया जायेगा.

इस धार्मिक कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग धाम बनारस के वैदिक आचार्य पंडित वेदप्रकाश मिश्र व उनके सहयोगियों के सानिध्य में माता कात्यायनी, शिव परिवार व माता काली की प्राण -प्रतिष्ठा,पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन संपन्न किया जायेगा.

दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार संपन्न हो रहे इस दिव्य धार्मिक कार्यक्रम में एक विशेष पूजा के तहत सत-चंडी अनुष्ठान,108 महा कुमारी पूजा व सामूहिक नव -ग्रह शांति पूजा का आयोजन किया जायेगा. दार्जिलिंग जिले के कुल 15 प्रतिष्ठित पंडितों की इसमें सहभागिता रहेगी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 15 जनवरी के दिन अनुष्ठान का शुभारंभ किया जायेगा.

इस दिन कलश यात्रा, ब्राह्मण वरण व पंचाग पूजन, कर्मकूटी आदि कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा. 16 जनवरी के दिन मंडप पूजन, 108 कलश स्थापन, शिव परिवार व मां काली की लाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, शैयाधिवास आदि कार्यक्रम समावेश किया जायेगा.

17 जनवरी के दिन सुबह 10 बजे कर्सियांग के डब्लूबीएनवीएफ मैदान से मंदिर में प्राण -प्रतिष्ठा किये जानेवाले शिव परिवार व माता भगवती के प्रतिमा सहित विविध संघ -संस्थाओं के लोगों,धार्मिक संस्थान, बैंड बाजे की टीम आदि की उपस्थिति में एक झांकी निकाली जायेगी.

शहर परिक्रमा करने के बाद मंदिर प्रांगण में पहुंचाकर इसे समापन किया जायेगा. 17 व 18 जनवरी के दिन सायं 5 बजे से बनारस की भांति महा गंगा आरती व पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा. 19 जनवरी के दिन दोपहर 2 बजे से विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत भजन,मां चंडीके नृत्य नाटिका व प्रकाश प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें